जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने जज के सामने रखी ऐसी मांग, सुनते ही छूट जाएगी आपकी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने जज के सामने रखी ऐसी मांग, सुनते ही छूट जाएगी आपकी हंसी

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पहले भी केले और आम की मांग कर चुका है लेकिन अब बांदा जेल में

उत्तर प्रदेश में अपनी दहशत फैलाने गैंगस्टर और नेता मुख्तार अंसारी को हर कोई जानता है। इन दिनों गैंगस्टर मुख्तार अंसारी जेल में है और आलीशान लाइफस्टाइल जीने वाले मुख्तार अंसारी के लिए वहां रहना काफी मुश्किल हो रहा है। जेल के खाने से परेशान हो चुके मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी की एमपी एमएलए कोर्ट में जज के सामने खास गुहार लगाई। मगर गैंगस्टर की डिमांड को सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1685772132 mukhtar ansari
दरअसल, हाल ही में मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी एमएलए कोर्ट के जज के सामने पेशी हुई। इस दौरान जेल की रोटियां खाकर तंग आ चुके मुख्तार अंसारी ने विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने बाहर के खाने को जेल में भेजने की गुहार लगाई है। जिस मुख्तार अंसारी से पूरा प्रदेश खौफ खाता था आज वो खुद बाहर के खाने के लिए गुहार लगा रहा है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने जज से कहा, ‘जज साहब, मेरे वकील के जरिए जेल में मुझे कुरकुरे लजीज बिस्कुट और खाने पीने का सामान और फल भिजवा दीजिए।” गैंगस्टर की इस ख्वाहिश को सुनते ही जज हंसने लगे। ना सिर्फ जज बल्कि मुख्तार  अंसारी की ये बात जिसने भी सुनी उसकी हंसी छूट पड़ी। वहीं, मुख्तार की डिमांड सुन जज साहब जोर से हंसे और वापस अपने चैंबर में चले गए।
1685772153 21ा
बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी मुख्तार अंसारी कोर्ट से बाहर के खाने को लेकर कोई गुहार लगाई है। इससे पहले मुख्तार अंसारी जेल में केले और लखनऊ के लजीज आम की डिमांड कर चुका है, जो उसे कोर्ट के आदेश पर मिल भी चुका है। ऐसे में अब मुख्तार कुरकुरे, बिस्किट और फल की मांग कर रहे हैं, जिस पर कोर्ट की तरफ से अभी कोई फैसला नहीं आया है।
1685772161 pti03 31 2021 000127b 1617611712
वहीं, मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि राज्य सरकार जेल में मुख्तार को खाने-पीने के सामान उपलब्ध नहीं करा रही है। वो बुजुर्ग आदमी हैं और बीमार चल रहे हैं। उन्हें फल, बिस्किट और अन्य खाने-पीने की चीजें देनी चाहिए, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई है। जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार की खाने-पीने की मांगें बढ़ती जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।