बैंकॉक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर में एक लड़की अपने डॉग को पीछे टांगकर काम करती है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर आते ही वायरल हो गई।
इस वायरल तस्वीर में लड़की का नाम Thitirat Keowa ram है। सफाईकर्मी के तौर पर यह काम करती है। अपने डॉग केे कंधे के पीछे टांगकर घूमती है। इस लड़की के डॉग का नाम रिलेक्स है और घंटों काम कंधे पर डॉग को टांगकर करती हैं।
अपना काम करती रहती हैं पीठ पर बांधकर
Thitirat Keowa-ram, a street sweeper in Bangkok, Thailand, spoils her dog. She carries him on her back like a backpack while she works and he relaxes. Thitirat has been carrying the dog with her everyday for the past year. (REUTERS) pic.twitter.com/rGhaVjBHjd
— The Voice of America (@VOANews) August 28, 2019
लड़की को डॉग बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किया
Thitirat Keowa ram को उनके बॉयफ्रेंड ने यह डॉग गिफ्ट किया। उन्होंने कहा कि यह डॉग उनके बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किया। बॉयफ्रेंड ने यह डॉग गिफ्ट करते हुए यह शर्त रखी थी कि वह अपने काम पर इसे भी साथ लेकर जाएंगी। इसी वजह से वह डॉग को अपने साथ रखती हैं।
ऐसे ही काम कर रही हैं पिछले एक साल से
बॉयफ्रेंद के इस वादे को पूरा करते हुए पिछले एक साल से डॉग को अपने काम पर लाती हैं। अपने पूरे काम के दौरान डॉग को अपने कंधे पर टांगकर रखती है। थाईलैंड ऐसा देश है जहां लोग पेट के साथ बहुत फ्रेंडली है।