अपनी कला से पूरे 7 विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं बलजिंदर, पेशे से सरकारी टीचर हैं मान साब! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी कला से पूरे 7 विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं बलजिंदर, पेशे से सरकारी टीचर हैं मान साब!

आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं अमृतसर के एक ऐसे कलाकार से जो पैशे से तो सरकारी

‘कला’ एक ऐसा विषय हैं जिसे लोग यूँही हलके में ले जाते हैं और ये कहकर नकार देते हैं कि भला इसमें तुम्हारा क्या ही भला होगा? छोडो इसे और कुछ सीरियस और ढंका सोचो जिससे तुम्हे एक सही राह मिले। लेकिन आप ये बात मत सोचियेगा अगर आप भी कला में रूचि रखते हैं और कला के माध्यम से देश को बदलने की सोच रखते हैं तो। कला सुनने में जितना छोटा शब्द हैं असल में उसके माईने इतने छोटे हैं नहीं। आज ऐसे ही आपको मोटीवेट करने के लिए हम एक व्यक्ति की कला आपके सामने प्रस्तुत करेंगे जिसमे कई कलाकारों ने अपनी मेहनत के दम पर कला के क्षेत्र में अपना नाम बनाया है। 
1690618304 screenshot 18
आज हम आपको पंजाब की राजधानी अमृतसर के एक ऐसे अदभुत कलाकार के बारे में बताएंगे जिनकी कला की खुबसूरती ने लोगों को उनका दीवाना बनाया हुआ हैं। जिस टूथपिक का आप इस्तेमाल करने के बाद उसे बेकार समझ कर कूड़े में दाल देते हैं मात्र उसी बेकार की डंडी से उसी टूथपिक से बलजिंदर सिंह ने अपनी अनोखी कलाकारी कर लोगों को अचम्भे में डाल दिया हैं, और अपनी इसी दमदार कलाकारी के बलबूते पर ही अमृतसर के बलजिंदर सिंह मान अभी तक पूरे 7 विश्व रिकॉर्ड तक कायम कर चुके हैं। 
एक सरकारी टीचर हैं बलजिंदर सिंह मान
1690618434 screenshot 21
आज की इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में जहा एक ओर इंसान खुद को बिज़ी बताकर हर एक काम से पल्ला झाड़ लेता हैं। उसी सोच से परे बलजिंदर के कभी भी एक टीचर होने के बावजूद भी अपने कला के प्रति रूचि को कभी भी कम नहीं होने दिया। स्कूल में सामाजिक विज्ञान का विषय पढ़ाने वाले शिक्षक के पद पर कार्यरत बलजिंदर सिंह अपने और अपनी कला के लिए वक्त निकालना अच्छे से जानते हैं। 
2016 से इन अद्भुद कलाकृतियों को बना रहे हैं बलजिंदर 
1690618321 screenshot 20
आर्टिस्ट बलजिंदर सिंह मान ने बताया कि, ‘वह 2016 से टूथपिक से कलाकृतियां बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें छोटी उम्र से ही पेंटिंग से बहुत प्यार था और बदलते समय के साथ वह कुछ अलग करना चाहते थे और आज भी वो दिन-रात मेहनत करके इस कला को और भी निखार रहे हैं.अपनी इस कला से दर्जनों अलग-अलग कलाकृतियां बना चुके हैं.’
पर्यावरण से बेहद लगाव रखते हैं मान साब 
1690618421 screenshot 22
अपनी बात को पूरा करते हुए बलजिंदर सिंह ने कहा कि, “मेरा एकमात्र विचार अपने समाज को एक अच्छा संदेश देना है, और इन सभी प्रयासों को करने के लिए मुझे एक दिन के 24 घंटे भी कम पड़ते हैं. बलजिंदर सिंह मान एक कलाकार होने के साथ-साथ प्रकृति प्रेमी भी हैं,समाज को हरा-भरा बनाने के लिए अब तक हज़ारों पौधे भी लगा चुके हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।