Balenciaga 'towel Skirt'
Girl in a jacket

Balenciaga ने लॉन्च किया ‘तौलिया स्कर्ट’, कीमत जान हक्के-बक्के रह जाएंगे आप

Balenciaga 'towel skirt'

Balenciaga ‘towel skirt’: दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हें महंगे ब्रांड्स के कपड़े पहनने का शौक होता है। इनमें से अधिकतर लोग अपने किसी भी पसंद के कपड़े आराम से खरीद लेते है क्योंकि उनके पास पैसों की कमी नहीं होती है। जबकि कुछ लोग जिनके पास अधिक पैसे नहीं होते वह इन महंगे ब्रांड्स के कपड़े खरीदने के लिए काफी पैसे जोड़ कर इन्हीं खरीदने के बारे में सोच लेते है।

Balenciaga 'towel skirt'

लेकिन अब हम आपको दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड Balenciaga की एक वस्तु के बारे में बताने वाले है, जिसे मध्यम वर्ग क्या अमीर लोग भी खरीदने से पहले कई बार सोचेंगे। क्योंकि किसी तौलिया को इतनी कीमत पर खरीदना शायद ही कोई बेहद अमीर शख्स मुनासिब समझेगा।

Balenciaga 'towel skirt'

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं लग्जरी ब्रांड Balenciaga के एक तौलिया के बारे में, जिन्होंने हाल ही में आने वाले साल 2024 के लिए अपने स्प्रिंग कलेक्शन को लॉन्च किया है। इस कलेक्शन में एक टॉवल स्कर्ट भी शामिल है, इसकी कीमत कुछ 6 हजार या 10 हजार या फिर थोड़ा और आगे जाए तो 20 हजार भी नहीं बल्कि 925 डॉलर (77 हजार रुपये) है।


ये सुनकर किसी को भी धक्का लगना लाजमी है। ये ही कारण है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इससे जुड़े कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर करते हुए मौज ले रहे हैं।


एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि Balenciaga या तो अमीर लोगों को घटिया कपड़े पहनने के लिए ट्रोल करना पसंद करता है या फिर गरीब लोगों का मज़ाक उड़ाना पसंद करता है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इतनी महंगी टॉवल कौन लेता है भाई?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।