पैसा कमाने से लेकर तेज बुद्धि वाले होतें हैं गंजे लोग,जानें इनसे जुड़ी कई और दिलचस्प बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैसा कमाने से लेकर तेज बुद्धि वाले होतें हैं गंजे लोग,जानें इनसे जुड़ी कई और दिलचस्प बातें

आजकल के समय में ज्यादातर लोग गंजेपन की परेशानी से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह शर्म महसूस

आजकल के समय में ज्यादातर लोग गंजेपन की परेशानी से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह शर्म महसूस करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिनके सिर पर बाल नहीं होते या कम होते हैं ऐसे लोग दूसरों से अधिक बुद्घिमान होते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोगों की एक खास बात और भी है कि ये लोग सामान्य व्यक्ति से ज्यादा कामयाब होते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इस बात का खुलासा रिसर्च में हुआ है। 
1565959959 pochemu
1.हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि गंजे पुरुष बाल वालों के मुकाबले ज्यादा सफल होते हैं। इनमें कुछ न कुछ करने का जुनून हमेशा से होता है।
1565960211 top pic 658088
2.रिसर्च के अनुसार ऐसा बताया गया है कि गंजे पुरुष अपनी कमियों को छुपाने के बदले अपनी खूबियों को बढ़ाने में ज्यादा यकीन करते हैं। इसलिए ऐसे लोग अपने इरादे के भी पक्के होते हैं।
1565959967 ganjapan baldness
3.जिन पुरुषों के सिर पर बाल नहीं होते या कम होते हैं ऐसे लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है। वह कोई भी निर्णय बिना सोच विचार के करना पसंद नहीं करते हैं। 
1565960234 hair loss
4.गंजे लोग दूसरों के मुताबिक अपनी जिंदगी में ज्यादा तरक्की हासिल करते हैं क्योंकि शुरू से ही इनका लक्ष्य निर्धारित रहता है।
1565960297 hair
5.गंजे लोगों की किस्मत पैसा कमाने में दूसरों के मुकाबले ज्यादा तेज होती है। क्योंकि ये अपने काम के प्रति समर्पित होते हैं। इन्हें समाज में भी प्रतिष्ठा  मिलती है।
1565960098 bald head
6.एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार जो लोग गंजे होते हैं। यदि ऐसे लोग क्लीन शेवड रहें तो वो अन्य पुरुषों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक,आत्मविश्वास से भरपूर और प्रभावी नजर आएंगे। 
1565959982 carequinhassss
7.अध्ययन में ये भी देखा गया है कि प्राकृतिक रूप से हेयर फॉल की समस्या से परेशान पुरुषों को अपना सिर मुंडवाने के बाद काफी अच्छा महसूस होता है। 
8.ऐसा अक्सर होता है कि 50 साल की उम्र होने तक पुरुषों के बाल झड़ जाते हैं। इससे वे हीन भाव के शिकार हो जाते हैं। लेकिन जो लोग शुरू से गंजे होते हैं वे अपनी पर्सनाल्टी को आकर्षक बनाए रखने के लिए हमेशा मेहनत करने में लगे रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।