Baisakhi 2025 Wishes: “भंगड़ा, गिद्दा पाओ…” अपने प्रियजनों को बैसाखी पर भेजें ये संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Baisakhi 2025 Wishes: “भंगड़ा, गिद्दा पाओ…” अपने प्रियजनों को बैसाखी पर भेजें ये संदेश

बैसाखी 2025: प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं

Baisakhi 1

“आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!”

FESTIVAL

“बैसाखी पर हर खेत लहराए,
हर किसान के आंगन में खुशियां ही खुशियां हों।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं!”

Baisakhi 3

“बैसाखी के अवसर पर फसल की पहली बालियां,
ईश्वर का पहला आशीर्वाद होती हैं।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं!”

Punjabi Cuisine rvPunjabi Cuisine: फूड लवर्स पंजाब के इन पकवानों का स्वाद चखना न भूलेंBaisakhi 6

“न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बधाई!”

Baisakhi h7i

“जब धरती सोने जैसी लहराए,
समझो बैसाखी आई है।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं!”

Baisakhi 6i

“खेतों में खुशहाली,
घरों में रौशनी—बैसाखी का असली सार ही यही है।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं!”

Baisakhi 99

“सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।”

Baisakhi 14 04 24 M blog2

“चारों तरफ नई फसल की बहार है,
देखो आया बैसाखी का त्योहार है,
भंगड़ा, गिद्दा पाओ,
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।”

sarso ka saagBaisakhi 2025: बैसाखी पर डिनर के लिए तैयार करें ये पारंपरिक पकवान, खास बन जाएगा दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।