2 सिर के साथ पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर भी हैरान, बांग्लादेश से सामने आया चौंका देने वाला मामला.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 सिर के साथ पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर भी हैरान, बांग्लादेश से सामने आया चौंका देने वाला मामला..

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी कि आखिर ऐसा

हमारे सामने भी कभी-कभी ऐसे मामले आ जाते हैं, जिनको जाननें के बाद हमारे साथ आपको दिमाग खराब हो जाता हैं। अब हाल ही में ऐसा मामला बांग्लादेश से सामने आया हैं, जिसको जाननें के बाद डॉक्टर भी दंग हैं कि आखिर ऐसा कैसें हो सकता हैं। इस घरती पर आने के लिए पर किसी को जन्म लेना होता हैं, लेकिन कभी-कभी किसी कारण के कुछ ऐसे बच्चों का जन्म हो जाता हैं, जो देखने में काफी खतरनाक होते हैं। इसी क्रम में एक ताज़ा चौंकाने वाला मामला वायरल हो गया है। 
1692871690 photo 1566004100631 35d015d6a491
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी कि आखिर ऐसा कैसें हो जाता हैं, तो इसके पिछे विकलांगता होती हैं, जो कभी-कभी मां-पिता के गलती के कारण बच्चें को हो जाता हैं। आपने एक बच्चे की कहानी सुनी है जो 4 पैरों और 4 हाथों के साथ पैदा हुआ और तुरंत मर गया था। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर हम सभी ने लगातार ऐसी हैरान कर देने वाली घटनाएं सुन रहे हैं। जो काफी डरावनी भी होती हैं। इस केस में भी कुछ ऐसा ही हैँ। 

आगे हम आपको कुछ बताएं इससे पहले आप इस इंस्टाग्राम वीडीयो को खुद ही देखें। रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में एक दो सिर वालें बच्चें का जन्म हु्आ हैं, जो देखने में भी काफी डरावना हैं। 2 सिर वाले एक अकेले लड़के (टू हेड्स बेबी) का जन्म हुआ है। दो सिर एक शरीर के साथ जुड़ा हु्आ यह बच्चा मुस्कुराता हुआ देखा गया जबकि दूसरा सिर सोता हुआ दिखाई दिया। डॉक्टर भी डरे हुए हैं, लेकिन अब यह मामला सोशल मीडिया पर देखकर लोग हैरान हैं।
1692871747 gifts for twins hero stocksy 1210714
ऐसी ही एक घटना कुछ साल पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई थी। वहां के एक स्थानीय अस्पताल में 2 सिर वाले बच्चे का जन्म हुआ था। दोनों मामलों में यह बात समान हैं कि सिर को छोड़कर बाकी सभी अंग बाकी बच्चों की तरह ही आम हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वह बच्चे सांस ले रहे है, लेकिन इस असामान्य जन्म के बारे में बड़ी चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।