Auto Driver ने ऑटो में बनाया Mini Garden, वीडियो देख लोग कह रहे 'ये ऑटो नहीं, चलता फिरता छोटा बगीचा है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Auto Driver ने ऑटो में बनाया Mini garden, वीडियो देख लोग कह रहे ‘ये ऑटो नहीं, चलता फिरता छोटा बगीचा है’

यूजर पूरे ऑटो की वीडियो का रिकॉर्ड करते हुए हरे-भरे ऑटो के दर्शन हमें कराती है इसमें देखा

हरियाली हम सभी को पसंद होती है, इस वजह से कुछ लोग अपने घरों में ही छोटा गार्डन बना लेते है और अपने गार्डन के पेड़-पौधों की केयर करते है। आपने भी ऐसे कई लोगों को देखा होगा जिनका पेड़-पौधो  से गहरा लगाव होता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी व्यक्ति का हरियाली के लिए इतना प्रेम देखा है कि वे इंसान अपने साथ ही अपने छोटे-छोटे पेड़-पौधों को लेकर जाएं। सुनने में ये थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये सच है। ऐसे ही एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर छायी हुई है।
1693464951 capture
बता दें कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर depthoughtsz._ नामक अकाउंट ने ऑटो में बने हुए मिनी गार्डन की वीडियो को शेयर किया था। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिख- ‘ऑटो जिसने लोगों को रुकने और घूरने पर मजबूर कर दिया’। वहीं यूजर पूरे ऑटो की वीडियो का रिकॉर्ड करते हुए हरे-भरे ऑटो के दर्शन हमें कराती है इसमें देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर ने अपने हरियाली के प्रेम को अपने छोटे से रिक्शे के अंदर कितनी सुंदर तरह से सजा रखा है अब यह सच भी है कि लोग इस चलते-फिरते बगीचे वाले ऑटो को रुक कर देखने के लिए मजबूर हो गए है। 

वहीं सोशल मीडिया पर चेन्नाई के ऑटो संचलाक की वीडियो वायरल होने के बाद मानो लाइक्स की बौछार ही आ गई हो। कई लोग ऑटो वाले की क्रिएटिविटी के फैन हो गए है, तो वहीं कई लोग इसे ट्रैवलिंग पार्क का नाम भी दे रहे है।
1693464971 capture 3
 वहीं ऑटो वाले के छोट बगीचे पर एक यूजर कमंटे करते हुए लिखता है-‘मैं इस ऑटो में बैठ चुका हूँ! वह वास्तव में एक विनम्र व्यक्ति हैं और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के लिए उनके पास दो हैंडल भी हैं,’ वहीं एक अन्य यूजर लिखता है-‘ये ऑटो नहीं बल्कि छोटा बगीचा है’। जबकि एक यूजर लिखता है- ‘मैनें लाइट लगे ऑटो देखें है लेकिन फूलों वाला ऑटों पहली बार’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।