ये महिला हर रोज़ शादी की ड्रेस पहनकर करती है सारे काम, वजह जानकर रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये महिला हर रोज़ शादी की ड्रेस पहनकर करती है सारे काम, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

ऑस्ट्रेलिया के एडेलेड की रहने वाली एक महिला दुल्हन की ड्रेस पहनकर हर रोज घूमती है। यह महिला

ऑस्ट्रेलिया के एडेलेड की रहने वाली एक महिला दुल्हन की ड्रेस पहनकर हर रोज घूमती है। यह महिला अपनी दुल्हन की ड्रेस पहनकर हर काम करती है अब चाहे जिम जाना हो या फिर फुटबॉल खेलना हो सब ऐसे ही करती है। हर कोई महिला को ऐसे देखकर हैरान-परेशान है। 
1570098632 woman wears her wedding dress everywhere
बता दें कि जो वजह महिला ने अपनी इस हरकत के पीछे बताई है वह भारत से जुड़ी हुई है। इस महिला का नाम टैमी हॉल है और उम्र 42 साल की है। साल 2016 में टैमी भारत घूमने आई थीं। बता दें कि जब भारत टैमी आईं तो उन्होंने ऐसा एहसास हुआ कि बहुत पैसे वह अपने कपड़ों पर खर्च कर देती हैं। 
1570098543 woman wears her wedding dress everywhere
इसके बाद टैमी ने फैसला किया कि वह फालतू के पैसे अब से कपड़ों पर नहीं खर्च करेंगी। टैमी ने साल 2018 में शादी की जिसमें उन्हें 985 पाउंड यानी 86 हजार रुपए का लेसी व्हाइट ड्रेस अपने परिवार वालों के कहने पर पहना। 
1570098732 woman wears her wedding dress everywhere 1
खबरों के अनुसार, टैमी हॉल ने कहा कि हजारों रुपए शादी की एक ड्रेस पर खर्च करना उन्हें बिल्कुल गलत लगा। उसके बाद टैमी ने फैसला किया कि वह अपनी शादी की इस ड्रेस को हर रोज पहनेंगी जैसे आम कपड़े पहने जाते हैं। ऐसा इसलिए टैमी ने किया ताकि वह पूरे पैसे इस ड्रेस को पहनकर वसूल सकें। 
1570099015 tammy
टैमी यह ड्रेस फुटबॉल या जिम में भी पहनती हैं
मीडिया से बात करते हुए टैमी ने बताया कि हर रोज जब मैं बाहर यह ड्रेस पहनकर जाती हूं तो लोग मुझे बहुत अजीब तरह से देखते हैं। हालांकि रोजाना अपनी वेडिंग ड्रेस मुझे पहना पसंद है इसलिए मैं इसे रोज पहनती हूं।

1570098783 woman wears her wedding dress everywhere 1

 
टैमी ने कहा कि वह इस ड्रेस को जिम में, ट्रैवल करते समय, फुटबॉल खेलते बाकी सारे काम इसी को पहनकर करती हूं। इसका मतलब वह पूरा दिन इस ड्रेस को पहनने रखती हैं और अपने काम करती हैं। बता दें कि टैैमी अपने पति के साथ अगले साल वेकेशन पर जा रही हैं वहां पर भी वह इसी लेस ड्रेस को पहनेंगी। 
1570098836 woman wears her wedding dress everywhere 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।