ऑस्ट्रेलिया के एडेलेड की रहने वाली एक महिला दुल्हन की ड्रेस पहनकर हर रोज घूमती है। यह महिला अपनी दुल्हन की ड्रेस पहनकर हर काम करती है अब चाहे जिम जाना हो या फिर फुटबॉल खेलना हो सब ऐसे ही करती है। हर कोई महिला को ऐसे देखकर हैरान-परेशान है।
बता दें कि जो वजह महिला ने अपनी इस हरकत के पीछे बताई है वह भारत से जुड़ी हुई है। इस महिला का नाम टैमी हॉल है और उम्र 42 साल की है। साल 2016 में टैमी भारत घूमने आई थीं। बता दें कि जब भारत टैमी आईं तो उन्होंने ऐसा एहसास हुआ कि बहुत पैसे वह अपने कपड़ों पर खर्च कर देती हैं।
इसके बाद टैमी ने फैसला किया कि वह फालतू के पैसे अब से कपड़ों पर नहीं खर्च करेंगी। टैमी ने साल 2018 में शादी की जिसमें उन्हें 985 पाउंड यानी 86 हजार रुपए का लेसी व्हाइट ड्रेस अपने परिवार वालों के कहने पर पहना।
खबरों के अनुसार, टैमी हॉल ने कहा कि हजारों रुपए शादी की एक ड्रेस पर खर्च करना उन्हें बिल्कुल गलत लगा। उसके बाद टैमी ने फैसला किया कि वह अपनी शादी की इस ड्रेस को हर रोज पहनेंगी जैसे आम कपड़े पहने जाते हैं। ऐसा इसलिए टैमी ने किया ताकि वह पूरे पैसे इस ड्रेस को पहनकर वसूल सकें।
टैमी यह ड्रेस फुटबॉल या जिम में भी पहनती हैं
मीडिया से बात करते हुए टैमी ने बताया कि हर रोज जब मैं बाहर यह ड्रेस पहनकर जाती हूं तो लोग मुझे बहुत अजीब तरह से देखते हैं। हालांकि रोजाना अपनी वेडिंग ड्रेस मुझे पहना पसंद है इसलिए मैं इसे रोज पहनती हूं।
टैमी ने कहा कि वह इस ड्रेस को जिम में, ट्रैवल करते समय, फुटबॉल खेलते बाकी सारे काम इसी को पहनकर करती हूं। इसका मतलब वह पूरा दिन इस ड्रेस को पहनने रखती हैं और अपने काम करती हैं। बता दें कि टैैमी अपने पति के साथ अगले साल वेकेशन पर जा रही हैं वहां पर भी वह इसी लेस ड्रेस को पहनेंगी।