आए दिन सोशल मीडिया पर कई अनोखे कपल्स के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। जिन्हें देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक इंडियन-ऑस्ट्रेलिया कपल आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें भारतीय शक्स की ऑस्ट्रेलियन पत्नी सिर पर घास की गठरी लिए दिखाई दे रही है। इस कपल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दरअसल एक विदेशी महिला अपने भारतीय पति के साथ उसके गांव आई थीं। इस बीच ऑस्ट्रेलियन महिला सिर पर घास की गठरी ले लेती है। लेकिन जरा सा ही चलने के बाद उनसे गठरी संभाली नहीं जाती और उसे नीचे गिरा देती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली है। महिला का नाम कर्टनी है जिसकी शादी हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले लवली वत्स से हुई है। इस कपल के तीन बच्चे हैं जिनके साथ वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं।
यूट्यूब वीडियो बनाता है कपल
बता दें कि यह कपल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। इस इंडियन-ऑस्ट्रेलियन जोड़े का एक यूट्यूब चैनल भी है। जिसके लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं। यह कपल यूट्यूब पर Vlog बनाते हैं। इंस्टाग्राम पर भी इनकी रील्म लोगों को काफी पसंद आती है।
जानकारी के मुताबिक लवलीन स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गए थे उसके बाद वहीं पर रहने लगे। वहीँ साल 2013 में लवलीन ने कर्टनी से शादी कर ली । कर्टनी को भारतीय संस्कृति से बेहद प्यार है। इसके अलावा वह काफी अच्छी हिंदी भी बोल लेती है ।