दुनिया के इस अजीबोगरीब गांव में अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया के इस अजीबोगरीब गांव में अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं लोग

दिल्‍ली के कनॉट प्लेस का पालिका बाजार की पूरी मार्केट अंडरग्राउंड है। मतलब जमीन के अंदर मार्केट लगी

दिल्‍ली के कनॉट प्लेस का पालिका बाजार की पूरी मार्केट अंडरग्राउंड है। मतलब जमीन के अंदर मार्केट लगी हुई है और लोग वहीं से शॉपिंग करते हैं। इस मार्केट की तरह दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जमीन के अंदर पूरी आबादी रहती है। 
1568284559 underground village in australia coober pedy
कूबर पेडी इस गांव का नाम है। यह गांव दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में है। इस गांव में जितने भी लोग हैं वह सब जमीन के अंदर बने घरों में रहते हैं। ये घर बाहर से बिल्कुल साधारण दिखते हैं लेकिन अंदर से यह घर होटल जैसे हैं। 
1568284645 coober pedy
ओपल की कई खदानें इस इलाके में हैं। इन्हीं ओपल की खाली खदानों में लोग रहते हैं। ओपल एक पत्थर है जिसका रंग दूधिया जैसा होता है। इसके अलावा यह बेहद ही कीमती पत्‍थर होता है। दुनिया की ओपल राजधानी भी कूबर पेडी को कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि सबसे ज्यादा खदाने दुनिया की यहीं पर हैं। 
1568284620 coober pedy village in australia
खबरों के अनुसार, साल 1915 में कूबर पेडी में माइनिंग का काम शुरु हो गया था। बता दें कि यहां पर रेगिस्तान हैं। गर्मियों में यहां का तापमान ज्यादा हो जाता है और सर्दियों में बहुत ही कम हो जाता है। इन मौसम की वजह से लोगों को यहां रहने में बहुत परेशानी होती है। 
1568284684 coober pedy 1
लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए यह हल निकाला गया कि माइनिंग के बाद खाली खदानों में रहने लग गए। गर्मियों में कूबर पेडी के इन अंडरग्राउंड घरों में एसी की आवश्यकता नहीं पड़ती है वहीं हीटर की जरूरत सर्दियों में पड़ती है। 
1568284719 coober pedy
यहां पर आज के समय में 1500 से ज्यादा घर हैं। यह सभी घर जमीन के अंदर हैं और इनमें लोग आराम से रहते हैं। इन घरों में हर तरह की सुख और सुविधाएं हैं। हॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर हुई है। 
1568284754 coober pedy
फिल्म पिच ब्लैक की शूटिंग यहां की गई थी। बता दें कि शूटिंग के दौरान स्पेसशिप बनाया गया था जिसे बाद में यहीं पर छोड़ दिया गया। अब वह यहां पर पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बन गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।