इस शख्स ने 2 घंटे बर्फ के बॉक्स में बैठकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, लोगों ने कहा- ये है बेवकूफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्स ने 2 घंटे बर्फ के बॉक्स में बैठकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, लोगों ने कहा- ये है बेवकूफी

ऑस्ट्रिया के एक एथलीट ने बर्फ के डिब्बे में बैठकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। एथलीट जोसेफ

ऑस्ट्रिया के एक एथलीट ने बर्फ के डिब्बे में बैठकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। एथलीट जोसेफ कोएबर्ल की हम बात कर रहे हैं जो 2 घंटे 8 मिनट और 47 सेकंड तक बर्फ के एक डिब्बे में बैठा रहा और अपने नाम एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 
1565688591 joseph
बता दें कि बर्फ के डिब्बे में जोसेफ बिना कपड़ों के बैठे थे। इस दौरान जोसेफ ने स्विमिंग सूट ही पहना था। यह रिकॉर्ड जोसेफ से पहले चाइनीज एथलीट जिन सोंगहाओ के नाम पर था। उन्होंने यह रिकॉर्ड साल 2014 में 53 मिनट, 10 सेकंड में किया था।
1565688636 joseph 1
जिन सोंगहाओ का रिकॉर्ड जोसेफ ने तोड़ दिया। इस रिकॉर्ड के लिए विएना के मेन स्टेशन में पारदर्शी डिब्बा तैयार किया गया था जिसमें कई पैकेट आइस क्यूब्स के डाले गए थे। इस डिब्बे में पहले जोसेफ गए थे उसके बाद आइस क्यूब्स डाले गए। 
1565688668 joseph 2
जोसेफ का पहले मेडिकल टेस्ट हुआ था उसके बाद ही उन्होंने यह कारनामा किया था। हालांकि जब जोसेफ बाहर आए तब भी उनका मेडिकल टेस्ट हुआ जिसमें उनकी बॉडी का टेंप्रेचर भी चेक किया गया था। इस स्टंट के दौरान वहां पर एक इमरेंजी के लिए एंबुलेंस को भी खड़ा किया गया था। 
1565688693 joseph 3
इस रिकॉर्ड के पूरा करने के बाद जोसेफ ने बताया कि, वह जानते थे कि वह ज्यादा देर तक उस बर्फ के डिब्बे में बैठ सकते हैं, लेकिर इसकी जरूरत उन्हें लगी नहीं। इसलिए वह 2 घंटे के बाद ही बाहर आ गए थे। अब वह अपने रिकॉर्ड टूटने का इंतजार करेंगे। 
1565688715 joseph 4

बेवकूफी बताई लोगों ने

यह रिकॉर्ड बनाने की जोसेफ को बहुत खुशी है। लेकिन कई लोगों का मानना है कि ये बेवकूफी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई शख्स बर्फ के डिब्बे में बैठा हो। 
1565688760 joseph 5
इससे पहले भी जोसेफ एक टीवी शो में बर्फ के डिब्बे में लगभग एक घंटा बैठ चुके हैं। उसी चैलेंज के बाद ही जोसेफ के दिमाग में यह रिकॉर्ड बनाने का ख्याल आया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।