Atal Bihari Vajpayee Birthday: आज यानी 25 दिसंबर 2024 को देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। हर साल 25 दिसंबर के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के रुप में मनाया जाता है। इसके अलावा (Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary) इस दिन को “सुशासन दिवस” के नाम से भी जाना जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था। वह केवल महान राजनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे कवि और पत्रकार भी थे। इसके साथ ही अटल बिहारी वाजवेयी भारत के 10वें प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। साल 2015 में उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। 16 अगस्त साल 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था।
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: ऐसे में आज हम आपके लिए वाजपेयी जी के कुछ अनमोल विचार लेकर आएं हैं। ये विचार आपके मन को जोश से भर देंगे।
“छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता, टूटे मने से कोई खड़ा नहीं हो सकता”
“इंसान बनो। केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं। हृदय से, बुद्धि से, संस्कार से, ज्ञान से”
“कोई हथियार नहीं बल्कि आपसी भाईचारा ही सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है”
“आतंकवाद एक नासूर बन गया है। यह मानवता का दुश्मन है”
“अपना देश एक मन्दिर है, हम पुजारी हैं, राष्ट्रदेव की पूजा में हमने अपने आपको को समर्पित कर देना चाहिए”
“संघर्ष से भागो मत, क्योंकि संघर्ष से ही जीवन की मिठास आती है”
“देशभक्ति का मतलब सिर्फ प्रेम नहीं, बल्कि देश के प्रति जिम्मेदारी भी है”
“आप शांति को स्वतंत्रता से अलग नहीं कर सकते क्योंकि कोई भी व्यक्ति तब तक शांति में नहीं रह सकता जब तक उसे अपनी स्वतंत्रता न मिले”
“ऊँची से ऊँची शिक्षा क्यों न हो, इसका आधार हमारी मातृभाषा होनी चाहिए”
“मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते, न मैदान जीतने से मन जीते जाते हैं”