आज के समय में भले ही हमारा समाज कितना भी आगे बढ़ गया हो, लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता आज भी पुरानी वाली है। आज भी शादी के समय दहेज़ के मामले सामने आते है। अब एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से सामने आय है जहां कथित तौर पर लड़की के परिवार से दहेज की मांग करने पर दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया। देखते ही देखते उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते है, मामले ने तूल पकड़ लिया।
बताया गया वरमाला के आदान-प्रदान से ठीक पहले कथित तौर पर लड़की के परिवार से दहेज की मांग करने के बाद एक दूल्हे को एक पेड़ से बांध दिया गया।इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जबकि दूल्हा अमरजीत वर्मा पेड़ से बंधा रहा। जिस बात ने स्थिति को और भी हवा दी, वह यह थी कि घटना के दौरान अमरजीत के दोस्तों ने दुर्व्यवहार किया था। कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों परिवारों के बीच समझौता नहीं होने पर दूल्हे को दुल्हन पक्ष द्वारा कई घंटों तक बंदी बनाकर पेड़ से बांध कर रखा गया।
बाद में मांधाता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया। एसएचओ मांधाता ने कहा, ‘दोनों पक्ष थाने में मौजूद हैं, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। दूल्हे के दोस्तों ने बदसलूकी की, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान दूल्हे अमरजीत ने दहेज की मांग की। एसएचओ ने आगे कहा कि दोनों परिवारों के बीच समझौता करने और महिला पक्ष को शादी समारोह की व्यवस्था में हुए खर्च की भरपाई के लिए एक बैठक भी चल रही थी।
प्रतापगढ की तस्वीरें देखिए
दूल्हे ने किया शादी से इंकार ,दूल्हे को बंधक बनाकर दी गई तालिबानी सज़ा#pratapgarh pic.twitter.com/OtqTdzNj5A
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) June 15, 2023
आपको जानकर ये हैरानी होगी एक रिपोर्ट के अनुसार आज भी शादी में दहेज़ की प्रथा काफी बड़े स्तर होता है। वैसे आपको बता दे की य कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह का कोई वीडियो वायरल हुआ है। ऐसे कुछ वीडियो भारत के उत्तरी राज्यों से सामने आती रहती है। अब इस वीडियो ने सभी को सीख भी दी है, लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है इस दूल्हे के साथ जो हुआ वो गलत था।