शादी के समय दूल्हे ने माँगा दहेज़, तो परिजनों ने पेड़ से बांध कर कर दी पिटाई Video Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के समय दूल्हे ने माँगा दहेज़, तो परिजनों ने पेड़ से बांध कर कर दी पिटाई Video Viral

एसएचओ ने आगे कहा कि दोनों परिवारों के बीच समझौता करने और महिला पक्ष को शादी समारोह की

आज के समय में भले ही हमारा समाज कितना भी आगे बढ़ गया हो, लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता आज भी पुरानी वाली है। आज भी शादी के समय दहेज़ के मामले सामने आते है। अब एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से सामने आय है जहां कथित तौर पर लड़की के परिवार से दहेज की मांग करने पर दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया। देखते ही देखते उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते है, मामले ने तूल पकड़ लिया। 
1687098825 untitled project 2023 06 18t200334.658
बताया गया वरमाला के आदान-प्रदान से ठीक पहले कथित तौर पर लड़की के परिवार से दहेज की मांग करने के बाद एक दूल्हे को एक पेड़ से बांध दिया गया।इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जबकि दूल्हा अमरजीत वर्मा पेड़ से बंधा रहा। जिस बात ने स्थिति को और भी हवा दी, वह यह थी कि घटना के दौरान अमरजीत के दोस्तों ने दुर्व्यवहार किया था। कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों परिवारों के बीच समझौता नहीं होने पर दूल्हे को दुल्हन पक्ष द्वारा कई घंटों तक बंदी बनाकर पेड़ से बांध कर रखा गया।
1687098881 untitled project 2023 06 18t200431.462
बाद में मांधाता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया। एसएचओ मांधाता ने कहा, ‘दोनों पक्ष थाने में मौजूद हैं, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। दूल्हे के दोस्तों ने बदसलूकी की, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान दूल्हे अमरजीत ने दहेज की मांग की। एसएचओ ने आगे कहा कि दोनों परिवारों के बीच समझौता करने और महिला पक्ष को शादी समारोह की व्यवस्था में हुए खर्च की भरपाई के लिए एक बैठक भी चल रही थी।

आपको जानकर ये हैरानी होगी एक रिपोर्ट के अनुसार आज भी शादी में दहेज़ की प्रथा काफी बड़े स्तर होता है। वैसे आपको बता दे की य कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह का कोई वीडियो वायरल हुआ है। ऐसे कुछ वीडियो भारत के उत्तरी राज्यों से सामने आती रहती है। अब इस वीडियो ने सभी को सीख भी दी है, लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है इस दूल्हे के साथ जो हुआ वो गलत था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।