वो कहते हैं न कि जब जागो तब सवेरा हमेशा से हमने सुना हैं कि अपने लक्ष्य को चुनो जीवन में आगे क्या करना चाहते हो अभी से तय करो नहीं तो आगे जाकर जीवन में सफलता कभी भी प्राप्त नहीं कर पाओगे। जो इंसान काम उम्र से ही अपने लक्षय को चुन लेता हैं उसपर चलने की ठान लेता हैं वह जीवन में भी सफलता की सीढ़ी बहुत तेजी से चढ़ता हैं।
कुछ ऐसी ही कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की है 23 साल के ल्यूक लिंट्ज़ ने, जिसे छोटी से उम्र से ही सिर्फ सक्सेस की ही भूख थी और उसने इसे पूरा भी किया. ल्यूक का कहना है कि ये कोई भी कर सकता अगर वो अपनी एक बुरी आदत से छुटकारा पा ले.
ल्यूक ने ये कामयाबी जिन परिस्थितियों में हासिल की, वो भी महत्वपूर्ण है. उनका बचपन व्यक्तिगत जीवन के तमाम उतार-चढ़ावों से भरपूर है. कभी उनके माता-पिता के अजीबोगरीब तलाक ने उन्हें मानसिक तौर पर परेशान रखा तो कभी उन्हें अच्छी परवरिश नहीं मिली. हालांकि इन परिस्थितियो में उन्होंने अपनी ज़िंदगी के लिए आगे का रास्ता खुद ही बनाया.
फोन छोड़ोगे, तब ही कुछ पा पाओगे!
खुद इंस्टाग्रा पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाले ल्यूक का मानना है कि उनकी पीढ़ी के बच्चों कुछ करने की चाहत ही नहीं है और वे आलसी बने रहते हैं. कोई भी इंसान 20-30 साल की उम्र में करोड़पति बन सकता है लेकिन इसके लिए उसे दिनभर बेवजह मोबाइल स्क्रॉल करते रहने से बचना होगा. सोशल मीडिया फीड्स पर वक्त खराब करने के बजाय कुछ बेहतर चीज़ें करनी होंगी. कनाडा के रहने वाले ल्यूक कहते हैं कि लोग बहाने बनाते हैं, अर्थव्यवस्था को कोसते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है. अगर ाप कुछ करना चाहेंगे तो कर सकते हैं.
बाप ने घर से निकाला, तभी बना बेटा करोड़पति
ल्यूक बताते हैं कि उन्होंने जब कॉलेज छोड़कर अपनी कंपनी शुरू की तो माता-पिता दोनों ही नाराज़ हुए. पिता ने घर से बात भी निकाल दिया लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हुआ. अब उनके पिता उनकी कंपनी में इनवेस्ट भी कर चुके हैं. ल्यूक ने 7 सालों में कभी छुट्टी नहीं ली. वे इंस्टाग्राम पर विज्ञापन बनाकर बेचते थे और धीरे-धीरे डिजिटल प्रमोशन और पीआर में चले गए. अब उनके पास खूबसूरत बंगले, गाड़ियां और एक घर पर रहने वाली गर्लफ्रेंड भी है, जिसके साथ वे कई देशों में छुट्टियां बिता चुके हैं.