इस तरह से कछुए का एक सरल उपाय आपके जीवन को बना देगा खुशहाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस तरह से कछुए का एक सरल उपाय आपके जीवन को बना देगा खुशहाल

जिस तरह से वास्तु शास्त्र है ठीक उसी तरह से फेंगशुई भी है। वहीं फेंगशुई के मुताबिक माना

जिस तरह से वास्तु शास्त्र है ठीक उसी तरह से फेंगशुई भी है। वहीं फेंगशुई के मुताबिक माना जाता है कि कछुए का उपाय कर लेने से जीवन में समृद्घ और खुशहाली बनी रहती है। तो आइए जानते हैं किस प्रकार कछुए के उपाय कर लेने से हम जीवन को सफल बना सकते हैं।
1.फेंगशुई के मुताबिक कछुआ आपके जीवन में सफलता और प्रगति के लिए बहुत जरूरी है।
1578552060 silver tortoise 1512114368 lb
2.कछुआ अत्यंत शुभ और फलदायी होने के साथ-साथ आयु को बढ़ाने वाला एंव जीवन में प्रगति के सुअवसर में वृद्घि करता है।
1578552082 turtle 27 07 2019
3.कछुए द्वारा चमत्कारिक रूप से सारी इच्छाओं की पूर्ति करके,मां लक्ष्मी को सदा के लिए अपने घर में स्थायित्व दिया जा सकता है। 
समृद्धि के लिए इस तरह से करें कछुए का प्रयोग
अपार धन और समृद्घि पाने के लिए धातु का बना हुआ एक कछुआ लेकर उसे पानी से भरे और एक कटोरेनुमा पात्र में डाल लें ऐसा करने के बाद इस पात्र को अपने घर के उत्तरी स्थान पर ले जाकर रख दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।