पेड़ों के कटते ही सालो से वीरान पड़ी जगह का हुआ खुलासा, कभी रहा करते थे दर्जनभर लोग एक ही साथ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेड़ों के कटते ही सालो से वीरान पड़ी जगह का हुआ खुलासा, कभी रहा करते थे दर्जनभर लोग एक ही साथ!

एक अर्बन एक्सप्लोरर ने ऐसे घोस्ट टाउन की खोज की है, जिसके बारे में खुद वहा के स्थानीय

पेड़ हमारी ज़िन्दगी की लिए ज़रूरी हैं इस बात से तो सब ही बखीबि वाखिफ़ हैं। लेकिन आज हम आपको जो सुनाने जा रहे हैं उसे सुनकर आपको अपने कानो पर विशवास नहीं होगा। अमेरिका के इलिनॉइस में एक ऐसे ‘घोस्ट टाउन’ की खोज की गई है, जिसके बारे में स्थानीयों को भी पता नहीं था कि यह अस्तित्व में है।
1685866034 8432777083 28ca2b4e62 k 1
अर्बन एक्सप्लोरर और यूट्यूबर कैसर ग्लिक जब सुदूर इलाके में तफरी कर रहे थे, तभी उनकी नजर पेड़ों के पीछे छिपी इमारतों पर गई। जब इन पेड़ों की कटाई हुई, तब सामने पूरा का पूरा शहर देख लोग भौचक्के रह गए। हालांकि, शहर वीरान पड़ा है और अब यहां कोई भी नहीं रहता। यूट्यूब पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
1685866043 es0ylmpwzw
कैसर ने बताया कि 22 एकड़ में फैला यह घोस्ट टाउन इलिनोइस के वड्सवर्थ में स्थित है। पेड़ों की कटाई के बाद पता चला कि किसी समय यहां भी कभी दर्जनभर परिवार रहा करता था। लेकिन अब शहर वीरान पड़ा हुआ है। यही नहीं, लोग सामान तक नहीं ले गए। हालांकि, इसके पीछे की वजह क्या है, इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
आइये डालते हैं इस घोस्ट टाउन पर नज़र 

19 वर्षीय कैसर का मानना है कि हो सकता है नेशनल हाईवे के विस्तार के लिए या फिर गोदाम या अपार्टमेंट बनाने के लिए इस जगह को खाली कराया गया होगा। उन्होंने कहा, जब हमने स्थानीयों से इसके बारे में बात की, तो वो भी सुनकर दंग रह गए। स्थानीयों का कहना था कि पेड़ों के काटे जाने से पहले तक उन्हें इस शहर के अस्तित्व की कोई जानकारी नहीं थी।
1685866050 0 pay inside a bizarre rural ghost town where even nearby locals dont know why people left or who actuall
अर्बन एक्सप्लोरर के अनुसार, इलाके में सात मकान और चार बहू मंजिला इमारत हैं। इसके अलावा लोग अपने पीछे कई ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के अलावा एक पुरानी बाइक, चीनी-मिट्टी के बर्तन और टाइपराइटर छोड़ गए हैं। अब यह घोस्ट टाउन स्थानीयों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है।
1685866057 california
यूट्यूब पर शेयर हुए लगभग 27 मिनट के वीडियो को अब तक हजारों बार देखा गया है। लोग इस असामान्य खोज से दंग रह गए हैं। वहीं, कुछ लोगों को यह डरावना लगा है। कुछ यूजर ने यह भी कमेंट किया है कि जिन घरों में कभी लोग रहा करते थे, अपनी यादों को सपनों को संजोया वे किस वजह से सबकुछ छोड़कर चले गए यह हिस्सा काफी डरावना लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।