Aligarh Muslim University में अरुंधति रॉय स्पीच दे रही थी,अचानक से हुई पावर कट तो छात्रों ने ऐसे किया हॉल को रौशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aligarh Muslim University में अरुंधति रॉय स्पीच दे रही थी,अचानक से हुई पावर कट तो छात्रों ने ऐसे किया हॉल को रौशन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी ने वुमन लीडर समिट का आयोजन किया था। जिसमें दूसरे दिन पैनल डिस्कशन में बुकर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी ने वुमन लीडर समिट का आयोजन किया था। जिसमें दूसरे दिन पैनल डिस्कशन में बुकर विजेता मशहूर राइटर अरुंधति रॉय पहुंची थीं। लेकिन जब उन्होंने अपनी स्पीच देनी शुरू करी तो हॉल की बिजली कट गई। बिजली चले जानें की वजह से चारों तरफ अंधेरा हो गया। लेकिन जहां उम्मीद है वहां रोशनी खुद बे खुद कायम हैं। हॉल की बिजली चले जानें के तुंरत बाद ही हॉल में मौजूद सभी छात्रों ने अपने फोन निकाल और कमरे को रौशन कर दिया। इस दौरान अरुंधति की स्पीच भी जारी रही थी। अब इस पूरे मसले की सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत फोटो वायरल हो रही है।

D2wiI9zWoAAa2yH

हॉल में मौजूद सभी स्टूडेंट ने किया अंधेरा दूर। इस फोटो को Simon Prosser नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा अलीगढ़ में बिजली कट होने के बाद अरुंधति रॉय कॉलेज में बोलती हैं। एक दम से हॉल की पावर कट हो जाने के बाद वहां के छात्रों ने अपने फोन का इस्तेमाल करते हुए हॉल को लाइट से जगमागा दिया। अरुंधति ने सामने देखा।

Screenshot 1 83

यहाँ पढ़े ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/HamishH1931/status/1111301910311636992

कुछ ट्विटर यूज़र्स ने दी अपनी प्रतिक्रियां….

1#

Screenshot 5 34

 

 

2#

Screenshot 6 33

3#

Screenshot 7 24

4#

Screenshot 8 22

5#

Screenshot 9 12

6#

Screenshot 10 7

सूत्रों की मानें तो इस तीन दिन के इवेंट का आयोजन एएमयू की अंडग्रेजुएट छात्राओं ने किया था वो भी बिना किसी कॉरपरेट फंडिंग के। बता दें कि ये इवेंट 26 से 28 मार्च तक चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।