अरुणाचल के इस बच्चे ने घंटों के काम को कुछ ही मिनटों में करके दिखाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरुणाचल के इस बच्चे ने घंटों के काम को कुछ ही मिनटों में करके दिखाया

रुबिक क्यूब के बारे में आपने जरूर सुना होगा कि इसे सॉल्व करना हर किसी के बस की

रुबिक क्यूब के बारे में आपने जरूर सुना होगा कि इसे सॉल्व करना हर किसी के बस की बात नहीं है। रुबिका क्यूब को सॉल्व करने में घंटों लगते हैं। इसे सॉल्व करने में कई सालों की प्रैक्‍टिस की जरूरत होती है। लेकिन इसे सॉल्व करने के लिए ऐसा ही एक जीनियस हम सबके बीच में है। 
1577104982 solve rubik
जिनसे इसे कुछ ही मिनटों में आसानी से सॉल्व कर दिया। हम बात कर रहे हैं अरुणाचल के चिंगता नाम के एक लड़के की जिसने 1 मिनट से कम समय में रुबिका क्यूब को सॉल्व कर दिया। 
ट्विटर पर वायरल हो रहा चिंगता का वीडियो
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी प्रवीण कासवान ने चिंगता का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। अरुणाचल के लोंगडिंग जिले के एक लोंगकाई गांव में चिंगता रहता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिस शख्स ने इस वीडियो को शूट किया है उसने बताया है कि रुबिक क्यूब सॉल्व करने में चिंगता माहिर है। 

सुदूर गांव में बसती है प्रतिभा

1577105000 chingta
प्रवीण ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, हमारे सुदूर गांवों में मौजूद प्रतिभाओं को देखें। मुझे यह किसी ने फॉरवर्ड किया है। इसमें कहा कि यह अरुणाचल का रहने वाला है। यह बच्चा लोंगडिंग जिले के वांचो जनजाति से ताल्लुक रखता है। गांव लोंगकाई है। 
लोग कर रहे हैं प्रोफेशनल ट्रेनिंग की

चिंगता की ट्विटर यूजर्स ने जमकर तारीफ की है। यूजर्स ने कहा है कि हमारे देश के गांवों मे गजब की प्रतिभा छुपी हुई हैं। चिंगता और उस जैसे बच्चों को यदि अच्छी प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाए तो ये बच्चे कमाल कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।