ये शख्स है केबीसी का असली मास्टर माइंड, जानिए इनके बारे में कुछ खास बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये शख्स है केबीसी का असली मास्टर माइंड, जानिए इनके बारे में कुछ खास बातें

टीवी का मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11 वां सीजन चल रहा है। इस बीच सबसे

टीवी का मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11 वां सीजन चल रहा है। इस बीच सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों में आज भी इसका क्रेज बिल्कुल वैसे ही बरकरार है जैसे की पहले के बाकी सीजन में होता है। अब बेशक इसे आप अमित बच्चन  का जादू कह लो या फिर कोई यूनीक कॉसेप्ट। 
1571315723 cats 297
यह सभी के दिलों को छू जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं  केबीसी की इतनी ज्यादा सफलता होने के पीछे आखिरकार किसका हाथ है। नहीं ना। आपको बता दें की केबीसी के पीछे छिपा है मास्टर माइंड अरूण शेषनाग का हाथ। आइये जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें।
1571315660 15smarun2s
टीवी के पॉपुलर गेम शो केबीसी को शिखर की चोटियों पर ले जाने का श्रेय अरूण शेषकुमार को जाता है। यह एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपने कैरियर में कई सारे हिट शोज दिए हैं। लेकिन इन्होंने केबीसी के जरिए एक अलग मुकाम हासिल किया है। 
1571315811 cindiafoto15smarun1
अरुण ने अपने करियर में ‘सत्यमेव जयते’, ‘सच का सामना’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे पॉपुलर शोज दिए हैं। सामान्य लोगों की जिंदगी बदलने के लिए उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति को कॉसेप्ट अलग रखने का तय किया था।
1571315790 arun
केबीसी गेम शो के निर्देशक अरुण शेषकुमार हैं। यह देशभर के लोगों को एक ऐसे गेम से जोडऩा चाहते थे जिससे की उनका जीवन ही बदल जाए। अरूण को रुपहले पर्दे की दुनिया से करीब 19 साल का तजुर्बा है। इसके बाद भी वो जब भी केबीसी के सेट पर पहुंचते हैं तो अकसर नर्वस हो जाते हैं।
1571315850 edpelkfu8aaihab
अरूण के मुताबिक केबीसी का मंच उनके लिए इतना ज्यादा खास है कि वो वहां पहुंचकर 15 मिनट के अंदर ही पसीने-पसीने हो जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अपनी घबराहट को दूर करने के लिए अरुण हमेशा एक नए कलाकार की तरह ही प्रैक्टिस करके आते हैं क्योंकि वो बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि वो दूसरे के आगे खराब मिसाल पेश करें। 
1571315761 amitabh at kbc set with the director
अरूण ने बताया कि उनके दिल में अमिताभ बच्चन के लिए एक खास जगह है। वो बिग बी के काम के प्रति लगन के दीवाने हैं। उन्होंने बताया कि वो सिर्फ शो ही होस्ट नहीं करते बल्कि इसकी मेकिंग में भी पूरी तरह से साथ रहते हैं। 
खास बात अरूण खुद भी एक मध्यम परिवार ताल्लुख रखते थे। इसी वजह से वो मिडिल क्लास परिवार की सभी जरूरतों को बड़े अच्छे तरीके से समझते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।