करोड़ों के हीरों से लेकर बिस्किट तक लोगों ने अनोखी राम मंदिर की रेप्लिका बनाकर की आस्था प्रकट-Artist Made Artwork Of Ram Mandir With Diamonds In Surat
Girl in a jacket

करोड़ों के हीरों से लेकर बिस्किट तक लोगों ने अनोखी राम मंदिर की रेप्लिका बनाकर की आस्था प्रकट

Artist made artwork of ram mandir with diamonds in Surat

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय हो गया है। हर जगह राम नाम की गूंज है। 22 जनवरी यानी कल अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और देश विदेश से हजारों लोग यहां पहुंचेंगे।

Artist made artwork of ram mandir with diamonds in Surat

वहीं, श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। कोई राम नाम का टैटू बनवा रहा है, तो कोई साइकिल से अयोध्या तक की यात्रा कर रहा है, तो कहीं देश सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो पोस्ट हो रही है जिसमें एक कलाकार ने हीरों से बहुत खूबसूरत राम मंदिर बनाया है।

गुजरात के आर्टिस्ट ने बनाई कलाकृति

बता दें, गुजरात के सूरत में एक कलाकार ने बारीक हीरों का इस्तेमाल करते हुए अयोध्या के राम मंदिर की कलाकृति बनाई है। सूरत के कलाकार ने राम मंदिर की कलाकृति बनाने के लिए 9,999 हीरों का इस्तेमाल किया है। जो भी मंदिर की इस कलाकृति को देख रहा है कलाकार की वाह वाही करते हुए नहीं रूक रहा है।

बिस्किट से बनाई मंदिर की रेप्लिका

आपको बता दें, ऐसी ही एक वीडियो पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से भी सामने आई है। जहां घोटन घोष नाम के एक कलाकार ने बिस्किट से राम मंदिर की रेप्लिका बनाई। शख्स ने इसके लिए 20 किलो बिस्किट का इस्तेमाल किया है, जिसमें ज्यादातर पारले जी बिस्किट हैं। ये वाकई देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Durgapur Times (@durgapur_times)

लोगों ने ऐसे की आस्था प्रकट

बता दें, ऐसे कई लोग सामने आए, जिन्होंने अपनी कला के जरिए भगवान राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने भी राजस्थान में राम मंदिर की कलाकृति बनाई है। अजय रावत ने हर दिन इसपर दो से चार घंटे काम किया और राम मंदिर की इस कलाकृति को बनाने में 1000 टन से ज्यादा रेत लगी। वहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने भी पेंसिल की नोक पर भगवान राम की कलाकृति बनाई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।