एक कॉइल होता है 100 सिगरेट से ज्‍यादा खतरनाक,जानिए इससे होने वाले नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक कॉइल होता है 100 सिगरेट से ज्‍यादा खतरनाक,जानिए इससे होने वाले नुकसान

सर्दियां शुरू होते ही मच्छरों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इससे लगभग हर कोई परेशान

सर्दियां शुरू होते ही मच्छरों का आतंक  इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इससे लगभग हर कोई परेशान हो जाता है। मच्छरों से अपना बचाव करने के लिए हर घर में कई सारे मच्छर मारने वाले कॉइल का इस्तेमाल किया जाता है। मगर आपको यह बात जानकारी बहुत हैरानी होगी कि मच्छर मारने वाले ये कॉइल आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।
1574508252 images (10)
 
इन कॉइल से निकलने वाला धुंआ आपकी बॉडी में कई तरह की बीमारियां पैदार कर देता है। एक रिसर्च में बताया गया है कि कॉइल में वो कैमिकल का प्रयोग किया जाता है जो कि बग स्प्रे में भी उपयोग किया जाता है। कुछ जानकारों के मुताबिक मच्छर मारने वाली कॉइल इस्तेमाल करने के बजाय मच्छर मारने के लिए दूसरी चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है जो आपके शरीर को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए। 
1574508259 01 mosquito coil
-एक कॉइल होता है 100 सिगरेट से भी ज्यादा खतरनाक
एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया गया है कि एक कॉइल 100 सिगरेट के बराबर खतरनाक होता है और इसमें से करीब पीएम 2.5 धुआं निकलता है जो काफी ज्यादा है। इससे बेशक तंबाकू का धुआं नहीं निकलता हो,मगर इसमें कई सारे ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होते हैं। बता दें कि मच्छर मारने वाली कॉइल में से बेंजो पायरेंस,बेंजो फ्लूओरोथेन जैसे तत्व निकलते हैं। वहीं मच्छर मारने वाली ये कॉइन आपकी बॉडी को बहुत नुकसान पहुंचाती है।
1574508265 1111 kothukuthiri 1
-रहता है अस्थमा होने का खतरा
कई सारी रिसर्च होने के बाद मालूम हुआ कि है कि लगातार कॉइल के धुएं में रहने से सांस लेने में परेशानी होनी शुरू हो जाती है। इस धुंए में ज्यादा देर तक रहने से फेफड़ों पर भी काफी गहरा असर पड़ता है। वहीं डॉक्टर्स का कहना है ज्यादा देर तक कॉइल के धुएं में सांस लेने से अस्थमा की शिकायत होने का डर बढ़ जाता है। इसके साथ ही बच्चों में होने वाली घबराहट की वजह भी ये कॉइल का धुंआ होता है। 
1574508293 images (11)
-होता है स्किन और आंखों पर असर
कॉइल से निकलने वाले खतरनाक धुएं से न केवल सांस लेने की परेशानी होती है बल्कि इससे स्किन और आंखों पर भी गहरा असर पड़ता है। इस धुएं से आंखों में जलन और चेहरे पर कई तरह की परेशानियां होनी शुरू हो जाती है।
1574508319 images (12)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।