2000 साल पहले भी लोग खाते थे पिज्जा! इस प्राचीन शहर में खुदाई के दौरान मिला सबूत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2000 साल पहले भी लोग खाते थे पिज्जा! इस प्राचीन शहर में खुदाई के दौरान मिला सबूत

हाल में ही हुए एक रिसर्च में पता चला है कि 2000 साल पहले हमारे पूर्वज भी पिज्जा

पिज्जा आज के दौर में हर कोई खाता है और कुछ लोगों का तो पिज्जा खाएं बिना दिन ही पूरा नहीं होता है। फास्ट फूड में पिज्जा ज्यादातर लोगों की फेवरेट डिश है। हाल में ही हुए एक रिसर्च में पता चला है कि 2000 साल पहले हमारे पूर्वज भी पिज्जा खाते थे। इतना ही नहीं इस बात का एक देश में खुदाई  के दौरान सबूत भी मिला है। ये बात सुनकर ही आप चौंक गए होंगे। 
दरअसल, इटली के प्राचीन पोम्पेइ शहर के खंडहर में ये शोधार्थियों को एक पेंटिंग मिली है। पुरातत्वविदों  ने जो पेंटिज खोजी है वो जलरंग है और उसमें  एक चांदी की थाली समेत शराब, फल और टॉपिंग के साथ पिज्जा जैसा दिखने वाला आटे का एक चपटा, गोल टुकड़ा भी नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये पेंटिंग 2000 साल से भी ज़्यादा पुरानी है।
1688200827 untitled project (3)
दक्षिणी इटली में हुई खुदाई में एक घर की दीवार पर ये पेंटिंग टंगी हुई मिली। यहां हैरानी की बात ये भी है कि  2000 साल पहले बनाई गई पेंटिंग नष्ट नहीं हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, रेजियो IX इलाके में नैपल्स के पास के पोम्पेई आर्कियोलॉजिकल पार्क में खुदाई के दौरान ये पेंटिंग मिली है। शोधार्थियों ने बताया कि इस पेंटिंग में पिज्जा के साथ वाइन ड्राइड फ़्रूट, खजूर, और अनार रखा है।
1688200835 untitled project (4)
रिसर्चर्स का अंदाज़ा है कि ये ट्रे किसी मेहमान के लिए परोसी गई थी पोम्पेइ आर्कियोलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर ने बताया कि पिज़्ज़ा का जन्म दक्षिण इटली में गरीबों के खाने के रूप में हुआ था। मगर आज ये दुनियाभर के नामी-गिरामी रेस्टोरेंट में ऊंची कीमतों पर मिलता है। हालांकि इस पेटिंग में नजर आ रही चीज असल में पिज्जा है या नहीं इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।