लड़कियां अक्सर करती हैं फाउंडेशन लगाते समय ये गलतियां, जानें सही तरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़कियां अक्सर करती हैं फाउंडेशन लगाते समय ये गलतियां, जानें सही तरीका

मेकअप करने से आपकी ब्यूटी में चार चांद लग जाते हैं। जिससे आपका चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आने

मेकअप करने से आपकी ब्यूटी में चार चांद लग जाते हैं। जिससे आपका चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आने लगता है। चेहरे के दाग-धब्बे छुपाना हो या फिर रंगत निखारनी हो दोनों के लिए ही फाउंडेशन बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार लड़कियां अपने चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई करते समय कुछ गलतियां कर बैठती हैं। जिसकी वजह से चेहरा खूबसूरत दिखने की बजाय भद्दा दिखाई देने लगता है। तो यदि आप भी अपने चेहरे पर मेकअप लगाना चाह रहीं है तो आप भी इन खास बातों का ध्यान जरूर रखें।
1568456301 pic
1.जरूर लगाएं प्राइमर
फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाना बहुत जरूरी होता है। प्राइमर की मदद से चेहरे के खुले पोर्स और त्वचा की रंगत पर असर पड़ता है।
1568456345 1556346181093950 p=
2.फाउंडेशन लगाने का सही तरीका
चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले उसे हाथों के पिछले तरफ लगाएं इसके बाद इसे ब्रश की मदद से फैलाएं। ऐसा करने से फाउंडेशन थोड़ा पतला हो जाएगा और चेहरे पर लगाते समय आराम से फैलेगा जिससे आपका चेहरा नेचुरल दिखेगा।
1568456402 sponge
3.बीच से लगाएं फाउंडेशन
ध्यान रहे जब कभी भी आप फाउंडेशन का प्रयोग करें तब उसे लगाते समय चेहरे के बीच से ही शुरूआत करें। धीरे-धीरे मिक्स करते हुए चेहरे के किनारों यानि जबड़े और बालों की ओर फैलाएं। इस तरह चेहरे पर फाउंडेशन को यूज करने से आपका फेस अच्छा लगेगा और ये मास्क जैसा नहीं दिखेगा।
1568456613 makeup tips
4.फाउंडेशन में तेल मिक्स करें
फाउंडेशन चेहरे पर केक की तरह लगा हुआ दिखाई न दे इसके लिए आप फाउंडेशन में एक बूंद तेल मिला लें। ऐसा करने से चेहरे पर फाउंडेशन की पतली परत नजर आएगी जो देखने में अच्छी लगेगी। 
1568456479 screenshot 5
5.करें उंगलियों का इस्तेमाल
चेहरे पर फाउंडेशन अच्छे से सेट हो जाए इसके लिए आप फाउंडेशन इस्तेमाल करने के बाद अपनी उंगलियों से उसे फैलाएं। इस तरह से मेकअप चेहरे पर सेट हो सकेगा और कुछ अलग-अगल सा नहीं दिखाई देगा। 
1568456601 screenshot 6
6.नीचे की ओर लगाए फाउंडेशन
मेकअप करते वक्त जिस भी ब्रश का आप प्रयोग कर रहें हैं उसे नीचे की तरफ स्ट्रोक मारें। ऐसा करने से पोर्स के अंदर मेकअप नहीं जाएगा साथ ही चेहरे के बाल नीचे की ओर चिपक जाएंगे जिससे बाल नजर नहीं आएंगे। 
1568456525 foundation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।