सर्दियों में नहाने के बाद रोज़ाना लगाएं नारियल का तेल, त्वचा से जुड़ी हर समस्या होगी दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में नहाने के बाद रोज़ाना लगाएं नारियल का तेल, त्वचा से जुड़ी हर समस्या होगी दूर

त्वचा के लिए रामबाण नारियल का तेल होता है। अगर रोजाना त्वचा और बालों पर आप नारियल का

त्वचा के लिए रामबाण नारियल का तेल होता है। अगर रोजाना त्वचा और बालों पर आप नारियल का तेल लगाते हैं तो इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होगी साथ ही त्वचा से जुड़ी बीमारी भी सही हो जाएगी।
1577609971 skin tips
 त्वचा में नमी को भी नारियल का तेल बनाए रखता है। चलिए आपको नारियल के तेल को लगाने के कुछ तरीके बताते हैं जिससे आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। 
1577610004 coconut oil
1. कई लोगों को मॉइश्चराइजर लगाने की आदत नहाने के बाद होती है इसके लिए आप नारियल का तेल मॉइश्चराइजर के तौर पर अपनी त्वचा पर लगाएं। सर्दियों में नारियल का तेल रोजाना लगाने से त्वचा की नमी बनी रहेगी। 
1577610053 coconut oil apply on face
2. अगर शरीर में किसी भी जगह पर खुजली या फिर इंफेक्‍शन है तो नारियल के तेल में कपूर मिलाकर उस जगह पर नहाने के बाद हर रोज लगाएं। कुछ ही दिनों में आपकी यह खुजली दूर हो जाएगी। 
1577610106 infection
3. कई लोगों को अंर्तवस्‍त्रों से निशान, खुजली, जलन की समस्या हो जाती है इसके लिए आप रोजाना नहाने के बाद वहां पर नारियल का तेल लगाएं। नारियल का तेल लगाने से आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगा। इतना ही नहीं कपूर अगर आप नारियल के तेल में मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो आपको बहुत राहत मिलेगी।
1577610327 kapoor and coconut oil
4. मेकअप साफ करने में भी नारियल का तेल बहुत अच्छा होता है। जब मेकअप चेहरे से उतरता है तो उस समय हमारी स्किन ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से रुखापन साफ दिखाई देता है। इसलिए आप नारियल का तेल मेकअप उतारने में इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन चिकनी और मुलायम रहेगी। 
1577610276 makeup wash with coconut oil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।