Apple viral video : सेब हमारी सेहत के लिए कितना लाभकारी फल है ये तो आप सभी को मालूम है। लेकिन आजकल एक वीडियो वायरल (Apple viral video) हो रहा है जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि हम खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यों कि इस वीडियो में एक शख्स अपनी दुकान पर रखे सेबों को लाल रंग करते नज़र आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सेब को कलर करता दिखा शख्स
इस वायरल वीडियो (Apple viral video) में नज़र आ रहा है कि ये शख्स एक बर्तन में लाल रंग लिया है। साथ ही उसके हाथों में ब्रश है जिसकी मदद से वो फीके सेब को लाल कलर से रंग रहा है। ताकि ये एकदम फ्रेश नजर आए और उस दुकानदार की बिक्री हो सकें। इसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा लेकिन ये वाकई सच है। जो सेब आप खा रहे है उन्हीं सेब को इस तरह से भी कलर करके बेचा जाता है।
तैयार हो रही हैं एकदम लाल लाल एपल
रोज एक एपल खाओ, डॉक्टर के पास जाओpic.twitter.com/Ard4kZ66Ab— Arvind Chotia (@arvindchotia) July 3, 2024
Courtesy : @arvindchotia
वीडियो पर लोगों ने किया रिएक्ट
इस वीडियो (Apple viral video) को एक्स पर @arvindchotia के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है- ‘तैयार हो रहे हैं एकदम लाल-लाल एप्पल..रोज एक एप्पल खाओ, डॉक्टर के पास जाओ।’ वीडियो पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- यह कलर वैक्स कोटिंग है धोने से भी नहीं छूटेगी इसको छीलकर ही खाना चाहिए। वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा- एक तो ये बढ़ती महंगाई ऊपर से पैसे देकर जहर खरीद रहे हैं हम, कैसे बचें इस मिलावट से? सरकार कुछ करती क्यों नहीं, ऐसे लोगों को मृत्युदंड होना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।