डूबते को स्मार्ट वॉच का सहारा,व्यक्ति की जान बचाने का कमाल कर डाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डूबते को स्मार्ट वॉच का सहारा,व्यक्ति की जान बचाने का कमाल कर डाला

शिकागो में एप्पल स्मार्ट वॉच की वजह से एक इंसान डूबने से बल-बल बच गया। इस व्यक्ति ने

शिकागो में एप्पल स्मार्ट वॉच की वजह से एक इंसान डूबने से बल-बल बच गया। इस व्यक्ति ने घड़ी को ही उसकी जाने बचाने का श्रेय दिया है। खबरों के अनुसार बताया गया है कि बीते दिनों को फिलिप एशो जो शिकागो के क्षितिज स्काईलाइन की तस्वीरें लेने के लिए 31 स्ट्रीट हार्बर से मैककॉर्मिक प्लेस तक एक जेट स्की की सवारी कर रहे थे। इस दौरान एक बड़ी लहर उनके जेट स्की से टकरा गई जिससे वह पानी में गिर पड़ा। 
1563440715 dlrg schlaegt alarm teaserbild

नहीं आवाज सुनी नाव में बैठे लोगों ने 

इस घटना के दौरान एशो अपना मोबाइल फोन भी गंवा बैठे। एशो ने जब लोगों को अवाज लगाई जो वहां पर नाव में सवार लोग थे लेकिन उनके पास तक अवाज नहीं पहुंच पाई। जबकि लहरें इतनी ज्यादा तेज थी जो एशो को सतह के नीचे धकेल रही थी। 
1563441297 watch 3

स्मार्ट घड़ी से खुद की बचाई जान

इसके बाद एशो ने तुरंत अपनी स्मार्ट वॉच में मौजूद फीचर का इस्तेमाल करते हुए ऑपरेटिग सिस्टम (एसओएस) की सहायता से आपातकालीन सेवा के लिए फोन किया। फोन करते ही फौरान इस शख्स के बचाव के लिए शिकागो पुलिस और फायर बोट केसाथ एक हेलीकॉप्टर देखा जिसने एशो को पानी से तुरंत बाहर कर उनकी जान बचाई।
1563441324 gettyimages 1150666943
बता दें कि जब भी कोई स्मार्ट वॉच इस्तेमाल कर रहा व्यक्ति एसओएस को फोन करता है तो उसकी एप्पल स्मार्ट घड़ी स्वचालित तरीके से स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉली कर देती है। कई सारे देशों और क्षेत्रों के लोग अपनी जरूरत के लिए इस सेवा का चयन करते हैं। 

क्या होता है सोफिसटिकेटिड ऑपरेटिंग सिस्टम

एसओएस फीचर का प्रयोग करके  आप तेजी से किसी को भी इमरजेंसी में फोन कर सकते हैं। वहीं एप्पल वॉच में जब कोई भी इंसान एसओएस फीचर का प्रयोग करता है तो घड़ी अपने आप ही स्थानीय इमरजेंसी नंबर पर फोन मिला देती है। वहीं कई सारी जगहों पर तो यूजर्स इस सेवा को अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।