Apple Ban In China: चीन का एक फैसला और एप्पल को लग गया 200 अरब डॉलर से अधिक का झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apple Ban in china: चीन का एक फैसला और एप्पल को लग गया 200 अरब डॉलर से अधिक का झटका

एप्पल के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट आई और महज दो दिनों में 200 अरब डॉलर के

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक खबर काफी ही तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन के अन्दर एप्पल के फोन अब बैन हो गए हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से इस प्रकार के खबर आने से अचानक एप्पल को बड़ा झटका लग गया है। एप्पल के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट आई और महज दो दिनों में 200 अरब डॉलर के बाजार मूल्य को खत्म करने की राह पर है, क्योंकि चीनी सरकार अपने एजेंसियों और राज्य कंपनियों के लिए आईफ़ोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। 
1694163650 china bans govt officials from using iphone for work wsj
शेयरों में भारी गिरावट 
अब खबर है कि चीन के साथ अमेरिका की बढ़ती टेंशन की वजह से मामला और आगे बढ़ सकता हैं। बता दें कि बुधवार को चीन की सरकार ने अपने कर्मचारियों को एप्पल के आईफोन यूज करने से मना कर दिया।अब इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एप्प्ल के शेयर में काफी गिरावट आ गई हैं। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित कंपनी के शेयरों में 5.1% तक की गिरावट आई, जिससे इसकी दो दिन की गिरावट 6.8% पर आ गई। अभी तक रिपोर्ट की मानें तो 8.50 फीसदी तक गिरावट आ गई हैं।
1694163661 f02375ae4a
अर्थव्यवस्था पर बनी सम्सया 
बता दें प्रमुख अमेरिकी इक्विटी इंडेक्स में ऐप्पल सबसे बड़ा घटक है, जो चीन में कई संकटों के कारण व्यापक बिकवाली को बढ़ावा देता है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अपने रियल एस्टेट बाजार में लंबे समय से चल रहे संकट के कारण गिर रही है, जिससे वस्तुओं से लेकर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर चीज की मांग पर खतरा मंडरा रहा है। 
1694163669 untitled project 2023 09 08t134935.195
आई फोन निर्माता चीन को अपने सबसे बड़े विदेशी बाजार और वैश्विक उत्पादन आधार के रूप में गिनता है। ऐप्पल की परेशानियां बढ़ रही हैं, क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार बढ़ रही है क्योंकि बांड बिकने से चिंता है कि फेडरल रिजर्व को मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई बढ़ानी होगी क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है।
और भी कंपनी को पड़ा असर 
अब इस खबर के वजह से बीते दो दिनों में एप्प्ल के शेयरों में भारतीय रूपये के मुताबिक कपंनी को 20.79 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया हैं। और ये केस में कोई सुधार नहीं आता है, तो मामला और बेकार हो सकता हैं। हालांकि इसका असर सिर्फ एप्पल पर ही नहीं पड़ा हैं, इसके साथ ही और भी ऐसे टेक कपंनी हैं, जिनको इस फैसले से असर पड़ा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।