हाजिर पुर विद्यालय की अनुराधा बनी प्रधानमंत्री, बच्चो को इस प्रकार समझाई गई चुनाव प्रक्रिया! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाजिर पुर विद्यालय की अनुराधा बनी प्रधानमंत्री, बच्चो को इस प्रकार समझाई गई चुनाव प्रक्रिया!

तालाग्राम विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हाजिर पुर में बच्चो को चुनाव प्रक्रिया सम्झाने के लिए विद्यालय में

जिस प्रकार आज दुनिया विज्ञानं में अर्ध शास्त्र में तरक्की कर रही हैं वैसे ही गरीब बच्चो के लिए सरकारी विद्यालयों में भी कई तरह की एक्टिविटीज शुरू की गई हैं जिससे उनका मानसिक रूप से भी विकास हो सके। साथ ही शारीरिक खेल में भी बच्चे भाग ले और मन के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी चुस्त-दुरुस्त बने। 
1690963596 qt delhi govt school
इसी कड़ी में तालाग्राम विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हाजिर पूर्व में बच्चों को चुनाव संबंधित जानकारी खेल-खेल के माध्यम से मिल सकें जिसके लिए अध्यापकों ने विद्यालय में ही चुनाव जैसा माहौल बनाकर बच्चों को सिखाया कि कैसे चुनाव होता है उसकी प्रक्रिया क्या होती हैं और एक आम आदमी का चुनाव में क्या भूमिका हैं, और कैसे प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति की जाती है। 
1690963496 delhi school 1562143742 (1)
अध्यापकों द्वारा विद्यालय में ही चुनाव प्रक्रिया की पूरी रचना की गई। इस दौरान अध्यापको ने चुनाव प्रक्रिया के तहत बाल संसद का आयोजन किया साथ ही बाल संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए अनुराधा सूरज और हिमांशु का नामांकन किया गया हैं। अनुराधा सूरज और हिमांशु ने नामांकन किया नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए, उम्मीदवारों ने अपने साथियों के साथ वोट मांग कर जीत के लिए पूरा जोर लगाया। 
बच्चो ने जानी मताधिकार की प्रक्रिया 
1690963530 e0 a4 ae e0 a4 a4 e0 a4 be e0 a4 a7 e0 a4 bf e0 a4 95 e0 a4 be e0 a4 b0
बाल संसद के इस चुनाव प्रक्रिया को आयोजित करने के बाद में 48 बच्चों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अनुराधा को पूरे 26 सूरज को 14 और हिमांशु को 5 मत प्राप्त हुए। जबकि तीन मत बच्चो द्वारा नोटा में पड़े। जिसके चलते अनुराधा को विद्यालय का नव निर्वाचित प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया और इन तरीको से बच्चो को प्रक्रिया समझे गई। अनुराधा की सलाह पर उप प्रधानमंत्री प्रांशु, मंत्री हिमांशु, सूरज मोहिनी, शाहिल, रितिक, आकांक्षा, मुस्कान, आशीष, सोनी व अन्य मंत्रियों की नियुक्ति की गई। 
विद्यालय परिसर में बनाया गया चुनाव जैसा माहौल 
1690963550 vote 20180903011123 u4q7ekatge
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विक्रम शाह ने बताया कि, “इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है और विद्यालय का माहौल भी बहुत अच्छा रहता है. ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का विद्यालय आने में रुझान बढ़ता है. वहीं, इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को यह भी जानकारी होती है कि देश में किस तरह से चुनाव प्रक्रिया होती है और किस तरह से मंत्री नेता चुने जाते हैं, इस कार्यक्रम में बच्चों की रुचि देखी गई जिसके लिए हम लोगों ने पूरे विद्यालय परिसर में चुनाव जैसा माहौल बनाया. बाकायदा बच्चों का नामांकन हुआ उनको बैलट पेपर दिए गए चुनाव प्रक्रिया हुई और बच्चों के ही बीच से प्रधानमंत्री सहित अन्य मंत्रियों का चुनाव हुआ और उनको विद्यालय में ही विभाग भी बांटे गए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।