Delhi Metro Viral Video : आजकल के टाइम में हर कोई जल्दी से जल्दी फेमस होना चाहता हैं। वे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, यहां तक कि लोग फेमस होने के लिए अजीब हरकतें तक कर देते हैं। कुछ लड़कियाँ मेट्रो या सड़क जैसी जगहों पर नाचते हुए अपने वीडियो बनाती हैं, और लड़के भी मशहूर होने की कोशिश करने के लिए सार्वजनिक रूप से अजीब हरकतें करते हैं। इसके उदाहरण आप शायद सोशल मीडिया पर हर समय देखते होंगे। लेकिन ये एक वीडियो है जो असल में इतना वायरल (Delhi Metro Viral Video) हो गया कि ऐसा कोई दूसरा वीडियो है ही नहीं जिसे आपने पहले कभी देखा हो।
यहां देखें वायरल वीडियो
What the hell?! 😠 #DelhiMetro pic.twitter.com/rNV2mIKFhO
— Stranger (@amarDgreat) January 3, 2024
Courtesy : वीडियो को एक्स पर @amarDgreat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
अगर आपसे पूछा जाएं कि आप जूते का इस्तेमाल कैसे करते हैं तो आप भी सोचेंगे कि ये कैसा अजीब सवाल है। जाहिर सी बात है कि जूते है तो उनका इस्तेमाल पैरों में पहनने के लिए ही किया जाएगा। लेकिन आपको जानकर जोरदार झटका लगेगा की कुछ लोग जूते का इस्तेमाल कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए भी करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Delhi Metro Viral Video) हो रहा है जिसमें दिल्ली मेट्रो में एक लड़का और लड़की साथ बैठे हैं। लड़का अपना जूता उतारता है और लड़की उसमें कोल्ड ड्रिंक डाल देती है। फिर पहले लड़का उस जूते में पाइप लगाता है और कोल्ड ड्रिंक पीना शुरू करता है और इसके बाद लड़की भी उसी पाइप से जूते में डाली हुई कोल्ड ड्रिंक (Delhi Metro Viral Video) पीने लगती हैं। लोगों को यह वीडियो वाकई दिलचस्प लग रहा है और यह ऑनलाइन बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
यह वीडियो एक्स पर @amarDgreat नाम के अकाउंट से शेयर (Delhi Metro Viral Video) किया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल (Delhi Metro Viral Video) हो गया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- ये रील के नशे में पता नहीं क्या क्या तमाशा करेंगे और ज्यादातर ये मेट्रो में क्यू करते हैं? पता नहीं लोग इसको भी व्यूज देते हैं,कुछ हटके करना मतलब बस कल्पना से परे है। एक यूजर ने लिखा- ये वो गधे लोग हैं जो फेमस होने के चक्कर में कुछ भी कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘मारो चार गिनो एक’ ये कहावत भी शायद इन्हीं लोगों के लिए बनी है। बता दें कि ये सभी कमेंट्स अलग-अलग अकाउंट से लिए गए हैं।