सलमान के लिए आई एक और बुरी खबर,अब ऐश्वर्या राय ने दिया बड़ा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान के लिए आई एक और बुरी खबर,अब ऐश्वर्या राय ने दिया बड़ा झटका

NULL

यदि हम बात बॉलीवुड की करें तो यह सभी जानते हैं कि आज कल बॉलीवुड के दंबग खान यानि की सलमान खान अपनी सजा को लेकर खूब चर्चा में हैं। हालांकि अब उन्हें जमानत मिल गई है और वह अपने घर भी वापस आ गए हैं। मगर ऐसा लगता है।1558558612 4 91

कि उनकी इस सजा का असर भी उनके फिल्मी कैरियर पर पड़ रहा है अगर सलमान की फिल्मों की बात कि जाए तो उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रर्दशन कर रही हैं। जी हां सलमान खान के एक के बाद एक हिट फिल्में देते जा रहे हैं। लेकिन यदि बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो वह अच्छी नहीं चल रही जितनी कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ है।1558558612 6 7320 साल पहले के केस में 5 साल की सज़ा, फिर सलमान के लिए 10 हज़ार जैसी बड़ी रकम का जुर्माना हालाँकि अब ज़मानत मिल गई है लेकिन सलमान का बुरा वक़्त लगता है ख़त्म नहीं हुआ है।1558558612 5 84जेल से बाहर सलमान के लिए एक और बुरी खबर इंतज़ार कर रही है। ये बुरी खबर ऐश्वर्या रॉय बच्चन की तरफ से है। क्या है ये बुरी खबर?खबर उसी फिल्म से जुड़ी है जिसके चक्कर में आज सलमान कोर्ट और जेल के चक्कर काट रहें हैं।
1558558612 7 68

दरअसल फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के निर्माता सूरज बड़जातिया इस फिल्म का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। इस फिल्म में वो सलमान खान के अपोज़िट एवर ग्रीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लेने वाले थे।

1558558612 3 112

लेकिन ऐश्वर्या ने सलमान के साथ काम करने से एक बार फिर साफ़ इंकार कर दिया है। लगता है ऐश्वर्या सलमान के साथ अपने पास्ट को भुला नहीं पा रही हैं।1558558612 8 54

सलमान और ऐश्वर्या के बीच क्या था ये किसी से छिपा नहीं है। उन बातों को काफी वक़्त बीत गया है। अब दोनों के रस्ते अलग हैं लेकिन लगता है कि सलमान सब कुछ भुला कर आगे बढ़ना चाहते है जबकि ऐश्वर्या अपनी जिंदगी के उस दौर की तरफ देखना तक नहीं चाहतीं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।