पकिस्तान में एक फिर तोड़ा गया 150 साल पुराना मंदिर, आखिर कब तक? जानें 70 साल का काला इतिहास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पकिस्तान में एक फिर तोड़ा गया 150 साल पुराना मंदिर, आखिर कब तक? जानें 70 साल का काला इतिहास

जानकारी के अनुसार मंदिर लगभग 150 साल पहले बनाया गया माना जाता है, मंदिर को पुरानी और खतरनाक

Main Highlights

  • 150 साल पुराना मंदिर गिराया गया
  • आस्था के केंद्र मंदिर पर हमला 
  • पाकिस्तान में मंदिरो का 70 सालों का इतिहास 
  • अब बचे सिर्फ इतने मंदिर 
हाल ही में पकिस्तान से खबर सामने आई थी कि कराची में एक 150 साल पुराने हिंदू मंदिर को तोड़ा गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से सभी लोगों के काफी गुस्सा है। पर ऐसा कब तक क्या यह पहला मामला है मंदिर तोड़े जाने का? इससे  पहले पकिस्तान में कितने हिन्दू मंदिर तोड़े गए? 
1689675222 untitled project (67)
ये वो सवाल है जिसका जवाब आज तक सभी से नहीं मिल पाया है। आज की खबर में हम आपको हाल ही में हुई घटना के साथ पिछले 70 सालों में कितने हिंदू मंदिर को टारगेट पर लिया गया इसके बारे में जानकारी देने वाले है। 
150 साल पुराना मंदिर गिराया गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कराची के सोल्जर बाजार में मरी माता मंदिर को शुक्रवार देर रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से ढहा दिया गया। जानकारी के अनुसार मंदिर लगभग 150 साल पहले बनाया गया माना जाता है, मंदिर को पुरानी और खतरनाक संरचना घोषित करके ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हिंदू समुदाय गुस्से में है। 
1689675252 untitled project (66)
पकिस्तान के हिंदू हिन्दू आरोप लगा रहे है कि बिल्डरों के एक गिरोह ने मारी देवी मंदिर को ध्वस्त कर दिया। हिंदू समुदाय का आरोप है कि इमरान हाशमी और रेखा बाई द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए मंदिर की संपत्ति बेचने के बाद यह हरकत हुई। 
आस्था के केंद्र मंदिर पर हमला 
लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इससे पहले जितने भी हिन्दू मंदिर गिराए गए है, वो सभी अवैध है। आपको बता दे इस समय पाकिस्तान में हिंदू की संख्या 22 लाख के करीब है। मंदिर एक ऐसा जगह होता है जहां सभी की आस्था वास करती है, लेकिन पकिस्तान की सरकार हर बार किसी न किसी तरीके से पकिस्तान में हिंदू मंदिरो पर हमला करवाती रहती है। 
1689675318 untitled project (69)
पाकिस्तान में मंदिरो का 70 सालों का इतिहास 
जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था तब पाकिस्तान में 428 मंदिर थे, लेकिन धीरे-धीरे इन मंदिरों को ढहाया जाने लगा। कभी किसी बहाने से तो कभी किसी और बहाने से। पिछले साल ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद 3-4 मंदिर ढहाए गए। इस साल भी अब तक दो मंदिर गिरा दिए गए हैं। 
1689675234 untitled project (68)
इस तरह पिछले 70 सालों में पाकिस्तान 409 प्राचीन मंदिरों का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म कर चुका है। कुछ मंदिरों को तोड़ दिया गया है जबकि कुछ मंदिरों की जगहों पर होटल, मदरसे, सरकारी स्कूल, मिठाई की दुकान और रेस्टोरेंट खोल दिए गए हैं।
अब बचे सिर्फ इतने मंदिर 
जानकारों का मानना है कि मुस्लिम देश पकिस्तान में अब सिर्फ 19 मंदिर ही बाकी रह गए है। पर यहाँ भी एक सवाल आता है कि क्या ये मंदिर अपने आपको जीवित रख पायेंगे? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।