Viral Dance Video Of Anju: अपने बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गई अंजू का डांस करते हुए वीडियो आया सामने, तो यूजर्स ने कर दी खिचाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Dance Video of Anju: अपने बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गई अंजू का डांस करते हुए वीडियो आया सामने, तो यूजर्स ने कर दी खिचाई

सोशल प्लेटफार्म पर एक वीडियो सामने आया है जिसको देखने के बाद आप भी बोलेंगे अंजू तो बदल

हाल ही में अपने देश से पड़ोसी देश प्यार में जाने के नया ट्रेंड सामने आया है। पहल सीमा हैदर अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आ जाती है और उसके कुछ दिन बाद ही भारत की अंजू पाकिस्तान चली जाती है। इन दोनों मामलों ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खूब खींचा था। अब हाल ही में अंजू का एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अंजू की जम कर खिचाई कर दी है। लोगों ने अंजू को खूब खरी-खोटी सुनाया है। क्या है पूरी खबर निचे पढ़े। 
1691318677 anju 1690647340789 1690647340979 (1)
आपको बता दे अपना देश भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने वाली 35 वर्षीय महिला अंजू की दिल छू लेने वाली कहानी ने कई लोगों का दिल जीत लिया है। वही कुछ लोगों का दिल थोड़ा भी है, जिसमे उनके घर वाले और बच्चे सबसे पहले आते है। अब हाल ही में अंजू और नसरुल्लाह नाम के एक पेज पर एक डांस वीडियो अपलोड किया गया था। वीडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। 

सोशल प्लेटफार्म पर एक वीडियो सामने आया है जिसको देखने के बाद आप भी बोलेंगे अंजू तो बदल गई है। हां इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखा है ‘ये कैसी माँ है जो अपने अयाशी और जिस्म की भूख मिटाने के लिए अपने ही बच्चों की कुर्बानी दी बेचारे बच्चे अब शर्म के मारे घर के बाहर नहीं निकल रहे है”। एक दूसरा यूजर लिखता है “बच्चे को रुलाकर पाकिस्तान म रोमांस अल्ल्हा तुम्हे एक दिन सबक़ शिकोएगी”। 
1691318632 yughcvb1691318637 o= [pk;l,.1691318642 o[pnklm,1691318646 ijok m,1691318650 ][ p;l,.
एक तीसरा यूजर लिखता है “लास्ट में थोड़ी शर्म होनी चाहिए!!! आपके चेहरे पर थोड़ी सी शर्म नी है क्योंकि आपके घर वाले इंडिया मे स्ट्रगल करे, मीडिया वाले परेशान करे उन्हें और आपके बचे घर से निकल नी पा रहे और आप यहां टिकटॉक डाल रही है”। एक यूजर ने लिखा “इंडिया आना मत तेरा चेहरा पूरा काला करके रोड पर घुमाएंगे तेरी बेटी ने सीधा बोल दिया तू उसके लिए मर गई”। एक अन्य यूजर ने लिखा अब देखो और देखो क्या-क्या होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।