तिरुमाला की यात्रा के दौरान महिला हो गयी थी बेहोश, कॉन्स्टेबल ने कंधे पर उठाकर तय किया 4 किमी का रास्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तिरुमाला की यात्रा के दौरान महिला हो गयी थी बेहोश, कॉन्स्टेबल ने कंधे पर उठाकर तय किया 4 किमी का रास्ता

सोशल मीडिया पर इन दिनों आंध्र प्रदेश के एक कॉन्स्टेबल की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। यह

सोशल मीडिया पर इन दिनों आंध्र प्रदेश के एक कॉन्स्टेबल की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। यह घटना आंध्र प्रदेश के कडपा जिले की है। दरअसल एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई थीं जिनको स्पेशल पार्टी कॉन्‍स्टेबल ने अपने कंधे पर उठाकर 4 किलोमीटर तक पैदल चले। 
1576750843 kullayappa cop andhra pradesh
महिला जा रही थी तिरुमाला मंदिर की यात्रा पर
तिरुमाला मंदिर की यात्रा पर कई लोग पूर्व विधायक Akepati Amarnath Reddy के साथ जा रहे थे। इस यात्रा में एक महिला भी शामिल थी। यात्रा के दौरान बुजुर्ग महिला चलते-चलते बेहोश हो गई। यात्रियों के लिए किसी भी तरह का कोई व्हीकल यहां पर नहीं था। 
1576750917 kulayaapa cop
यात्रियों के लिए पैदल ही एकमात्र साधन था। पूर्व विधायक की सुरक्षा में Kullayappa नाम के कॉन्‍स्टेबल ने महिला की हालत को देखा और उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर लगभग 4 किलोमीटिर तक चले। 
दाखिल करवाया अस्पताल में
उसके बाद अस्पताल में महिला को दाखिल करवा दिया गया। महिला की जिस तरह से  Kullayappa ने मदद की उसे देखकर इलाके के लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।