आनंद महिंद्रा क्यों इस दादी के बिजनेस में पैसा लगाना चाहते हैं,जानिए पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आनंद महिंद्रा क्यों इस दादी के बिजनेस में पैसा लगाना चाहते हैं,जानिए पूरा माजरा

बिजनेस की दुनिया का मशहूर चेहरा आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब

बिजनेस की दुनिया का मशहूर चेहरा आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने तमिलनाडु की एक बुजुर्ग महिला की कहानी शेयर की है। इतना ही नहीं उन्होंने कोयंबटूर की रहने वाली 80 साल की कमलाथल के बिजनेस में निवेश करने की भी इच्छा जताई है।
1568196079 freepressjournal import 2018 04 anand mahindra
ये बुजुर्ग महिला लोगों को महज 1 रुपए में इडली खिलाती हैं। आनंद महिंद्रा ने इस बुजुर्ग महिला की एक वीडियो शेयर करते हुए इनकी तारीफ की और कहा कि वो दादी के बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं और उन्हें एक गैस चूल्हा देना चाहते हैं। 
1568196586 th10onerupeeidly
क्या कहा आनंद महिंद्रा ने…
आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट में लिखते हैं कुछ कहानियां बेहद सामान्य होती है लेकिन यदि आप भी कमलाथल जैसा कुछ अगल काम करते हैं तो ऐसी चीज दुनिया को हैरान करेगा। मुझे ऐसा लगता है कि वह अब भी लकड़ी के चल्हे का इस्तेमाल करती हैं। यदि कोई उन्हें जनता है तो मुझे उन्हें एक एलपीजी गैस चूल्हा देना चाहूंगा और उनके बिजनेस में निवेश करने में मुझे अच्छा लगेगा। 

कौन है ये दादी…
तामिलनाडु के कोयंबटूर शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर पेरुर के पास एक Vadivelampalayam गांव है,जहां पर कमलाथल रहती हैं। उन्हें सभी लोग दादी कहते हैं। 
1568196173 1567170667 photo (1)
ये दादी आज भी मात्र एक रुपए में सांभर और मसालेदार चटनी के साथ इडली बेच रही हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसा बताया गया है कि कमलाथल ने करीब 30 साल पहले इडली बेचनी शुरू करी थी। दादी ये सब कुछ मुनाफे के लिए नहीं बल्कि लोगों का पेट भर सके इसीलिए करती है।
1568196141 1 4
80 साल की उम्र में दादी सारा काम अकेले करती हैं। ये रोजाना करीब 1000 इडली खुद बनाती हैं। दादी अपने हाथ से बनाई हुई इडली को एक रुपए में इसलिए बेचती हैं।
1568196535 idli dadi
ताकि दिहाड़ी मजदूर और उनका परिवार उसे खरीद सके। जबकि आस-पास के गांव में एक इडली 6 रुपए की और डोसा 20 रुपए का मिलता है। 
1568196150 dadi ji
पहले दादी इडली 50 पैसे में ही देती थी। दादी के हाथ की इडली खाने लोग दूर-दूर से आते हैं कई सारे लोगों ने इतनी महंगाई को देखते हुए कीमत बढ़ाने के लिए कहा लेकिन दादी ने इस बात से इंकार कर दिया। क्योंकि ग्राहकों में ज्यादातर लोग गरीब थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।