बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया AC के जुगाड़ का वीडियो, तारीफों में बांधे पुल- Anand Mahindra Shares Video Of Standard Equipment To Reuse AC Water
Girl in a jacket

Viral Video: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया AC के जुगाड़ का वीडियो, तारीफों में बांधे पुल

Anand Mahindra shared video of reusing AC water

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह कभी तो लोगों के सवालों का जवाब देते नजर आते हैं, तो कभी अपनी किसी वीडियो के पसंद आने पर उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। इसी कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। अब उन्होंने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।

Anand Mahindra shared video of reusing AC water

AC के पानी का किया ऐसे इस्तेमाल

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया है कि, कैसे एसी से निकलने वाले पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है और उसका भी सही इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक छोटे से जुगाड़ के जरिए पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए एसी की पाइप में एक छोटी सी टोटी लगाकर पानी को स्टोर करने के बाद उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एसी के पानी को स्टोर करने के बाद उसका इस्तेमाल बागवानी, पोछा आदि में किया जा सकता है।

ये वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने अकाउंट @anandmahindra से शेयर किया हैं।

वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पूरे भारत में लोग जहां भी एसी का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ऐसे मानक उपकरण बनाने की आवश्यकता है। जल ही धन है। इसे सुरक्षित रूप से संग्रह करने की आवश्यकता है’। इस वीडियो की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने इसके जरिए लोगों को जागरुक करने का काम किया है।

वीडियो में दिया गया ये मैसेज

वीडियो में बताया कि AC के इस पानी की मदद से घर की साफ-सफाई, धुलाई, पोंछा, बाथरूम या फिर गार्डनिंग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है। आगे वीडियो में कहा कि यह बेंगलुरू जैसे शहर के लिए एक जरूरी मैसेज भी हो सकता है, जहां कुछ दिनों से पानी की किल्लत हो रही है।

Anand Mahindra shared video of reusing AC water

यूजर्स दे रहें प्रतिक्रियाएं

1 मिनट 22 सेकंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने हमेशा सोचा था कि एसी से इतनी बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है और इसका इस्तेमाल किसी उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए’। वहीं, अन्य ने लिखा, ‘ये अच्छा तरीका है पानी बचाने के लिए’। वहीं कई लोगों ने कहा कि बेंगलुरू में पानी की किल्लत के समय इस आइडिया को अपनाना चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।