हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की चाय को ललचाया आनंद महिंद्रा का मन, ट्वीट वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की चाय को ललचाया आनंद महिंद्रा का मन, ट्वीट वायरल

आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने हिंदुस्तान की आखिरी दुकान से संबंधित

आनंद महिंद्रा एक जाने माने उद्योगपति हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यही नहीं वह लोगों के सवालों का जवाब भी देते है और अच्छे ट्वीट को रिट्वीट भी करते हैं। आनंद महिंद्रा के ट्वीट इंटरनेट पर जमकर वायरल होते हैं। एक बार उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ‘हिंदुस्तान की अंतिम दुकान’ की तस्वीर शेयर की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने वहां खड़े होकर चाय पीने और एक सेल्फी लेने को लेकर भी अपनी इच्छा जाहिर की थी।
1684566412 ौ््ौ
आनंद्र महिंद्रा ने हिंदुस्तान की आखिरी दुकान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों से सवाल किया था कि, क्या ये देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है? ‘हिंदुस्तान की अंतिम दुकान’ इस जगह पर एक कप चाय पीना भी बेशकीमती होगा। उनका ये ट्वीट बहुत वायरल हुआ था और लोग उनके ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी दे रहे थे और अपने-अपने एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे थे।
1684566446 ्ौ
वैसे ‘हिंदुस्तान की अंतिम दुकान’ काफी मशहूर है और दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते है और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस दुकान की चाय बहुत फेमस है जिसके साथ लोग अक्सर फोटो पोस्ट करते हैं। इस हिन्दुस्तान की आखिरी दुकान इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये चाय की ये पॉपुलर दुकान चीन बॉर्डर के बिल्कुल पास है और इस दुकान के बाद चीन का बॉर्डर लगता है।

बता दें कि ये दुकान उत्तराखंड के चमोली जिले में है। चीन के साथ लगती सीमा पर स्थित माणा गांव में स्थित भारत की अंतिम दुकान एक फेमस सेल्फी पॉइंट भी है। यहां जाने वाला कोई भी सैलानी इस दुकान के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं। बता दें कि चंदेर सिंह बड़वाल ने 25 साल पहले इस दुकान को खोला था और तब से वो ही इस दुकान को चलाते हैं। सैलानी इस दुकान पर चाय पीना और मैगी खाना बहुत पसंद करते हैं।

माणा गांव के इतिहास की बात करें तो इसका महाभारत से एक खास कनेक्शन है। लोगों का मानना है कि इसी गांव का पुराना नाम मणिभद्रपुरम है और पांडव इसी गांव से होकर स्वर्ग गए थे। गांव के पास मुख्य सड़क पर एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है कि ये माणा इस सीमा पर आखिरी गांव है। आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर लोग कमेंट कर अंतिम गांव, सबसे ऊंचा रेस्टोरेंट और अंतिम ढाबे की भी तस्वीरें शेयर की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।