रेहड़ी लगाकर 10 साल का बच्चा चलाता है परिवार, आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ-Anand Mahindra Offers Help To 10-Year-Old Delhi Boy Who Sells Rolls For A Living
Girl in a jacket

रेहड़ी लगाकर 10 साल का बच्चा चलाता है परिवार, आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

Anand Mahindra Offers Help To 10-Year-Old Delhi Boy

सोशल मीडिया पर एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 10 साल के बच्चे को रेहड़ी पर रोल बेचते हुए देखा जा सकता है। इस क्लिप के इंटरनेट पर आने के बाद से ये लोगों के बीच काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है वहीं बच्चे की कहानी सुन लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। बता दें कि अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस बच्चे की वीडियो शेयर कर बच्चे कॉन्टेक्स नंबर मांगा है ताकि वह उसकी मदद कर सकें।

Anand Mahindra Offers Help To 10-Year-Old Delhi Boy
Source- Google Image

छोटी उम्र में जिम्मेदारियों का पहाड़

दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किए गये वीडियो में बताया गया है कि एक मासूम खुद का और अपनी बहन को पालने के लिए रोल की रेहड़ी लगा लगाता है। बच्चे की उम्र सिर्फ 10 साल है। उसके पिता ठेला लगाते थे लेकिन उनकी मौत के बाद उसके सिर पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी आ गई। बच्चे ने शख्स से बात करते हुए बताया कि वो अपनी 14 साल की बहन और अपने लिए ये ठेला लगाता है। बच्चे ने कहा कि उसकी मां उसके साथ नहीं रहती है।

ये वीडियो @anandmahindra ने शेयर किया है।

साथ ही उसने ये भी बताया कि वह ठेला लगाने के अलावा अपनी पढ़ाई भी कर रहा है। वह सुबह स्कूल जाता है, स्कूल से आकर ट्यूशन जाता है और शाम को 11 बजे तक रेहड़ी लगाता है। बता दें, इस वीडियो को बच्चे की रेहड़ी पर पहुंचे किसी ग्राहक ने बनाया है। जब उसने बच्चे से पूछा कि इतनी कम उम्र में इतनी मेहनत करने की हिम्मत कहां से आती है, जवाब में बच्चे ने कहा, “मैं गुरु गोविंद सिंह का बेटा हूं। जब तक ताकत है, तब तक लडूंगा।”

आनंद महिंदा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

ये वीडियो वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर का है, जैसे ही ये वीडियो सामने आया आम जनता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी बच्चे की मदद करने के लिए आगे आने लगी। अब उद्योगपति आनंद महिंदा ने एक्स पर मासूम का वीडियो शेयर कर बताया कि वह इस बच्चे की मदद करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने इस बच्चे के बारे में जानकारी मांगी है।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हिम्मत करो, तुम्हारा नाम जसप्रीत है। लेकिन उसकी एजुकेशन खराब नहीं होनी चाहिए। मुझे यकीन है, वो दिल्ली के तिलक नगर में है। अगर किसी के पास उसका कॉन्टेक्ट नंबर हो, तो प्लीज शेयर करें। महिंद्रा फाउंडेशन की टीम यह पता लगाएगी, कि हम उसकी शिक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।