अपने 'पति' की शादी कराने जा रही हैं आम्रपाली दुबे, क्या होगा निरहुआ का हाल-बेहाल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने ‘पति’ की शादी कराने जा रही हैं आम्रपाली दुबे, क्या होगा निरहुआ का हाल-बेहाल?

भोजपुरी इंडस्ट्री के दो जाबाज़ एक्टर्स आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहद ही मशहूर

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर है. ये दोनों ही स्टार्स इतने पॉपुलर हैं कि शायद इनकी कहानी किसी को बताने की जरूरत है। वैसे आम्रपाली और निरहुआ के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. आपके फेवरेट स्टार्स को लेकर एक अपडेट सामने आया है. आम्रपाली और निरहुआ ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
आम्रपाली-निरहुआ की नई फिल्म
1684561520 nirahua amrapali dubey affair 4 1
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के फैंस उन्हें साथ देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. उनका म्यूजिक वीडियो हो या फिल्म रिलीज होते ही हंगामा मचा देती है। लोगों के इस प्यार को देखकर निरहुआ और आम्रपाली अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात फैन्स से शेयर करते रहते हैं. जैसे आज आम्रपाली ने नई फिल्म के बारे में जानकारी दी.
मेरे पति की शादी है की शूटिंग शुरू
1684561529 nirahua
आम्रपाली दुबे ने अपनी आने वाली फिल्म के सेट से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फिल्म में वह निरहुआ की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। पोस्टर में निरहुआ देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. निरहुआ-आम्रपाली की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ था। जैसा कि फिल्म के टाइटल से समझा जा सकता है कि आम्रपाली अपने पति की शादी करवाती नजर आएंगी.
काजल राघवानी की एंट्री
1684561539 aamrapali dubey bhojpuri actress amrapali dubey is entertaining people with
भोजपुरी फिल्म में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के साथ काजल राघवानी भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. तस्वीर में काजल को नीली साड़ी में आम्रपाली के बगल में खड़े देखा जा सकता है। वैसे तस्वीर में दोनों ग्लैमरस एक्ट्रेस का देसी लुक कमाल का लग रहा है. फिल्म के सेट से तस्वीर सामने आते ही फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फैंस ही नहीं आम्रपाली भी अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं.
1684561558 pic
आम्रपाली और निरहुआ के फैंस की एक्साइटमेंट बता रही है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है. बाकी आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और निरहुआ को एक साथ देखना अपने आप में काफी मजेदार होने वाला है. अब देखना यह है कि आम्रपाली, निरहुआ और काजल की जोड़ी लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।