अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की जिंदगी का सामने आया हैरान कर देने वाला सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की जिंदगी का सामने आया हैरान कर देने वाला सच

NULL

बॉलीवुड में जब भी दिग्गज कलाकारों की बात होती है अमिताभ बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है। अमिताभ को बॉलीवुड का महानायक और शहनशाह भी कहा जाता है। वह अपने अभिनय का लोहा हर फिल्म में मनवाते हैं।

1558558612 1 105

अब तक सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर चुके अमिताभ बच्चन ने देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज विदेश में भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। बच्चों से लेकर बड़ों के पसंदीदा कलाकारों में बिग बी का नाम जरूर शामिल होता है।

1558558612 2 168

हाल ही में खबरें आई थीं कि श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या में तनाव चल रहा है और इस बार अभिषेक ने अपना जन्मदिन घरवालों के साथ सेलिब्रेट करने की बजाय ऐश्वर्या और आराध्या के साथ बाहर सेलिब्रेट किया।

1558558612 3 132

खबरें तो यहां तक आई कि ऐश्वर्या की अनबन सिर्फ श्वेता से नहीं बल्कि सास जया बच्चन से भी चल रही है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो बच्चन परिवार ही जानता है। बच्चन फैमिली का सभी चेहरा देशभर में जाना-माना है लेकिन श्वेता नंदा के बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता।

1558558612 4 107

बड़ी होने के नाते श्वेता बहुत लाड-प्यार से पली बढ़ी हैं। एक महानायक की बेटी होने के कारण श्वेता की एंट्री बॉलीवुड में आसानी से हो सकती थी लेकिन उन्होंने खुद को इस चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रखा।उन्होंने कभी भी अपने मां-बाप की पोजीशन का फायदा उठाने के बारे में नहीं सोचा।

1558558612 5 100

बता दें कि श्वेता की पढ़ाई एक आम बच्चे की तरह हुई है। पढ़ाई के बाद उन्होंने साल 1997 में निखिल नंदा से शादी रचा ली। श्वेता की शादी एक औसतन भारतीय महिला की तरह कम उम्र में ही हो गयी थी और मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने बेटी नव्या को भी जन्म दे दिया था। श्वेता एक अच्छी हाउसवाइफ होने के साथ-साथ एक अच्छी मां भी हैं। वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती हैं।

1558558612 6 85

10 साल बाद जिम्मेदारियां निभाने के बाद श्वेता ने अपने बारे में सोचा। वह कुछ करना चाहती थीं इसलिए वह सीएनएन आईबीएन में बतौर सीनियर जर्नलिस्ट काम करने लगीं। वर्तमान में वह CNN IBN के साथ काम कर रही हैं।

1558558612 7 79

इतना ही नहीं, साल 2007 में उन्हें NDTV का शो ‘नेक्स्ट जेन’ होस्ट करने का ऑफर भी मिल चुका है। आज वह अपने परिवार को घरेलू के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सपोर्ट करती हैं।

1558558612 8 60इंटरव्यू में श्वेता से फिल्मों में न आने पर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, “मुझे आज तक किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला। मेरी सूरत और आवाज एक हीरोइन की तरह नहीं है।

1558558612 9 29

मुझे कैमरा फेस करने में भी डर लगता है। इसलिए आज मैं जहां हूं, जो कर रही हूं, उसी में खुश हूं.” हालांकि, उन्हें अभिषेक कई बार एक्टिंग में आने के लिए कह चुके हैं लेकिन अपनी दिल की सुनते हुए हमेशा उन्होंने इसके लिए मना कर दिया है।

1558558612 10 42

श्वेता के अनुसार, उन्हें घर का काम जैसे पति के लिए नाश्ता बनाना, बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना, घर की देखरेख करना आदि पसंद है। श्वेता उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं जो परिवार और काम दोनों संभालती हैं।

1558558612 12 13

इसके अलावा बॉलीवुड के उन सितारों के लिए भी उदाहरण हैं जो एक्टिंग का abcd नहीं जानते लेकिन जबरन फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने घुस जाते हैं। हमें उस फील्ड को चुनना चाहिए जिसमें हम माहिर हैं और जिसे हम बखूबी निभा सकते हैं।

1558558612 13 10

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।