America की सबसे छोटी सेल्फमेड करोड़पति, महीने में कमाती हैं लाखों रुपये, फिर भी करती है घर पर बर्तन साफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

America की सबसे छोटी सेल्फमेड करोड़पति, महीने में कमाती हैं लाखों रुपये, फिर भी करती है घर पर बर्तन साफ

छोटी उम्र में ही करोड़पति बनने के बावजूद बेला में बिल्कुल भी घमंड नहीं हैं। साथ ही वे

करोड़पति बनना हम सबका सपना होता है, इस सपने को साकार करने के लिए लोग मेहनत भी करते है। लेकिन किसी की किस्मत और चाल दोनों ही इतने मजबूत होते है कि वे जल्द ही इस सपने को साकार लेते हैं। वहीं कई लोगों को ये मुकाम हासिल करने में सालों बीत जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने वाले है। जो अमेरिका की सबसे कम उम्र की सेल्फमेड करोड़पति है।
1694596431 acf02f9bb2a29274a66c1375eb704965
17 साल की सेल्फमेड करोड़पति
यहां बात हो रही है इसाबेल बरेट (Isabella Barrett) की, जो अमेरिका में सबसे कम उम्र की सेल्फमेड करोड़पतियों में से एक हैं। आपको बता दें, महज 17 साल की इसाबेल हर महीने 7,850 पाउंड यानी 8 लाख से अधिक रुपये से ज्यादा कमाती हैं। वे फैशन और एक्टिंग की दुनिया में फेमस है और लोग उन्हें बेला के नाम से ज्यादा जानते है। वे इतनी अमीर है कि अपने मेकअप पर ही हर दिन 28 हजार खर्च करती है। 
1694596514 nintchdbpict000707804582
करती हैं घर के सारे काम
छोटी उम्र में ही करोड़पति बनने के बावजूद बेला में बिल्कुल भी घमंड नहीं हैं। साथ ही वे अपने घर के सारे काम भी खुद ही करती हैं। जिसमें बर्तन और कपड़े धोना शामिल है। वहीं वे साफ-सफाई का भी खासा ध्यान रखती हैं। एक इंटरव्यू में वे बताती है कि उसके पैरेंट्स उसे टैलेंटेड और अनमोल समझते हैं। लेकिन इसके बाद भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं देते हैं। आगे वे कहती हैं कि वे एक टीवी शो भी कर चुकी हैं। इस वजह से वब एक पब्लिक फीगर भी हैं। ऐसे में लोग उन्हें करोड़पति होने के बाद भी घर के बर्तन धोने वाली बात पर खूब ट्रोल करते हैं।
खुद का Glitzy Girl ब्रांड 
बता दें, फैशन वीक के दौरान हफ्ते में बेला की कमाई 28 लाख तक पहुंच जाती है। वहीं, उन्होंने अपना Glitzy Girl नाम से एक ज्वैलरी ब्रांड भी लॉन्च किया है। मालूम हो, बेला खुद भी बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग करती हैं। ऐसे में छोटी सी उम्र में सेल्फमेड मिलेनियर बनने वाली इसाबेल बरेट के चर्चे अगर हर जगह हो तो वो भी जाहिज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।