भारत के V Unbeatable ग्रुप ने America’s Got Talent में अपने जबरदस्त डांस किया सबको दीवाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के V Unbeatable ग्रुप ने America’s Got Talent में अपने जबरदस्त डांस किया सबको दीवाना

अमेरिका गॉट टैलेंट चल रहा है जिसमें भारत के V.unbeatable ग्रुप ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया जिसके बाद आम

अमेरिका गॉट टैलेंट चल रहा है जिसमें भारत के V.unbeatable ग्रुप ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया जिसके बाद आम लोगों के साथ जजेज भी दीवाने हो गए। जजेज और स्टूडियो में बैठे लोगों को मुंबई के इस डांस ग्रुप ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस हैरान कर दिया। डांस ग्रुप ने अपने फ्लिप्स, स्टेप्स और एक्रोबैटिक्स से सरप्राइज ही कर दिया। 
1566394600 v unbeatable
इस ग्रुप में 29 डासर्स हैं जिन्होंने धनुष के गाने मारी थरा लोकल पर डांस किया। इन्होंने अपना परफॉर्मेंस डॉल्बी थिएटर में दिया। थिएटर में बैठे लोग इस ग्रुप के परफॉर्मेंस को देखकर स्पीचलेस हो गए। उनके पास कुछ भी कहने के लिए नहीं था क्योंकि इस ग्रुप ने ऐसा बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था जिसके बाद कोई कुछ नहीं कह पाया। लोग भी इस ग्रुप ही हाई एनर्जी देखकर बहुत उत्साहित नजर आए। 
1566394671 v unbeatable
इस ग्रुप की परफॉर्मेंस देखने के बाद जज साइमन ने उनसे कहा, अभी बात करना मुश्किल है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि हर बार जब हम आप लोगों को देखते हैं, तो आप हमें सरप्राइज करते हैं। रचनात्मकता अविश्वसनीय है। पिछली रात के कुछ परफॉर्मेंस की तुलना में आप लोगों ने जो आज रात किया, वह काफी तारीफ जनक है। 

इस ग्रुप के डांस परफॉर्मेंस की तारीफ बाकी जज, जुलिएन होफ, होवी मैंडेल और गैब्रिएल यूनियन ने की थी। गैब्रिएल ने ग्रुप से कहा, यह एक अविश्वसनीय प्रदर्शन था और होवी के लिए यह अब तक के बेहतरीव प्रदर्शनों में से एक था। 
1566394555 agt judges
बता दें कि अभिनेता वरुण धवन ने बीते मंगलवार को मुंबई के इस डांस ग्रुप के परफॉर्मेंस से पहले लोगों से उनको वोट करने की अपील की।

वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस मंगलवार V.unbeatable लाइव शो देने वाले हैं और उन्हें जीत के लिए हमारे समर्थन की आवश्यकता है। उन्हें हमारे बहुमूल्य वोट की आवश्यकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।