अमेरिका : रेस्त्रां के बाहर नग्न बंदूकधारी ने चार लोगों को गोली से भूना, 4 अन्य घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका : रेस्त्रां के बाहर नग्न बंदूकधारी ने चार लोगों को गोली से भूना, 4 अन्य घायल

NULL

अमेरिका के टेनेसी स्थित नैशविले में रविवार को एक निर्वस्त्र बंदूकधारी ने एक रेस्त्रां के बाहर चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया। नैशविले पुलिस ने बताया, दक्षिणपूर्वी नैशविले के कस्बे एनिओच के वैफले हाउस रेस्टोरेंट में सुबह 3.25 पर यह हमला हुआ। एक सहायक ने बंदूकधारी से उसकी राइफल छीन ली, जिसके बाद वह नग्न अवस्था में ही भाग निकला।

बताया गया है कि हमलावर श्वेत पुरुष है और उसके बाल छोटे हैं। बाद में पुलिस ने बयान जारी कर बताया, हमलावर की पहचान 29 वर्षीय ट्रेविस रेंकिंग के रूप में हुई है। वह इलिनोइस के मोर्टन का रहने वाला है। यह गांव एनिओच के उत्तर में 724 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस ने बताया, संदिग्ध कार से हमला करने पहुंचा था। यह कार रेंकिंग के नाम रजिस्टर्ड है।

घायलों को वेनडेर्बिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी ट्रेविस रेस्त्रां की खिड़की के पास चिल्लाते हुए पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शूटिंग का शौकीन ट्रेविस कई महीनों से एफबीआई के राडार पर था। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी के पास एआर-15 असाल्ट राइफल थी।

अमेरिका में गोलीबारी की ज्यादातर घटनाओं में बंदूकधारी इसी राइफल का उपयोग करते हैं। अमेरिका में फ्लोरिडा के स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद वहां बंदूक पर नियंत्रण लगाने के लिए बड़े स्तर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में स्कूली छात्र बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही अमेरिका की कई बड़ी हस्तियों ने भी बंदूक पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।

फ्लोरिडा हाईस्कूल में 14 फरवरी को एक छात्र ने फायरिंग कर दी थी। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे। जनवरी में ही बेनटॉन के एक स्कूल में 15 साल के लड़के ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें दो छात्रों की जान चली गई थी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।