AI से तैयार किया अद्भुद रामायण, पब्लिक बोली-700 करोड़ की आदिपुरुष से भी अच्छी है-AI Visual Ramayana 60 Threads On X
Girl in a jacket

AI से तैयार किया अद्भुत रामायण, पब्लिक बोली-700 करोड़ की आदिपुरुष से भी अच्छी है!

AI Visual Ramayana 60 Threads On X

AI Visual Ramayana 60 Threads On X: आज के समय AI धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 60 थ्रेड्स में पूरी रामायण को तस्वीरों के जरिए दिखाया जा रहा है। हालांकि AI की तरफ से बनाई गई ये तस्वीरें (AI Visual Ramayana 60 Threads On X) बेहद सुंदर है और इनकी काफी तारीफ हो रही है।

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @mvdhav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

सोशल मीडिया पर छाई रामायण

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से भगवान राम के नाम की धूम मची है। हालांकि अब एक X यूजर ने कुछ ऐसा कमाल किया कि सोशल मीडिया पर पूरी रामायण ही छा गई है। दरअसल ‘माधव कोहली’ नाम के एक X यूजर ने एआई (AI Visual Ramayana 60 Threads On X) की मदद से पूरी की पूरी रामायण ही तैयार कर डाली है।

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @mvdhav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

माधव कोहली ने पेश किया अनोखे ढंग से रामायण

माधव कोहली काफी समय से इस कहानी को अनोखे ढंग (AI Visual Ramayana 60 Threads On X) से पेश करना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की। एडवांस AI तकनीक का इस्तेमाल करते हुए माधव कोहली ने इस रामायण को बनाया है। तस्वीरों के जरिए शानदार प्रजेंटेशन के लिए उन्होंने नैचुरल लेंग्वेज प्रोसेसिंग, इमेज जेनरेशन एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया है। इससे रामायण का एक बेहद अलग और खूबसूरत रूप सामने आया है।

 

 

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @mvdhav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

रामायण को तस्वीरों के जरिए प्रस्तुत

माधव कोहली ने महर्षि वाल्मिकी के रामायण को तस्वीरों के जरिए प्रस्तुत किया है। रामायण की कहानी में बच्चों से लेकर बुजुर्गों की दिलचस्पी रहती है। एआई की मदद से बनाई गई इस रामायण में फ्रेशनेस का तड़का है। इस पूरी कहानी की हर तस्वीर रामायण की एक खास घटना को दिखाती है। 60 थ्रेड्स के माध्यम से इसे दिखाया गया है। आधुनिक स्पर्श के साथ इस कहानी (AI Visual Ramayana 60 Threads On X) को प्रजेंट करने का अंदाज बिल्कुल नया है। अयोध्या से शुरू हुई यह कहानी रामायण हर खास घटना को दर्शाती है। सोशल मीडिया यूजर्स को यह बेहद पसंद आ रहा है। लोग इस एआई क्रिएशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।