Social Media के बाद Newspaper वाली गजब Love Story, जहां अखबार में फोटो देख महिला दे बैठी युवक को दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Social Media के बाद Newspaper वाली गजब Love Story, जहां अखबार में फोटो देख महिला दे बैठी युवक को दिल

यह कहानी एविगेल एडम और टॉम स्‍जाकी की हैं। जहां एडम बताती है कि एक दिन मैं सुबह

सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों की अजब-गजब प्रेम कहानी के चर्चे सुनने के लिए मिलते हैं। उनकी कहानी सुन कर हम उनकी लव स्टोरी को फेसबुक वाला प्यार, पब्जी वाला प्यार, सोशल मीडिया वाला प्यार जैसे नाम भी दें देते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी कहानी के बारे में बताने वाले है जिस जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे और शायद सोचेंगे भी कि क्या सच में अब ऐसे भी कोई कहानी शुरु हो सकती है क्योंकि यह प्रेम कहानी अखबार से शुरू होती है। जानिए क्या है न्यूज़पेपर वाली लव स्टोरी,  जिसके चर्चें लोगों की जुबान पर हैं।
अखबार में देखा फोटो और दे दिया दिल
1692606156 snapinsta.app 358422728 18372049774061028 2822860025607989359 n 1080
यह कहानी एविगेल एडम और टॉम स्‍जाकी की हैं। दोनों ने अपनी कहानी शेयर की हैं। जहां दोनों बताते हैं कि कैसे अखबार में छपी खबर ने दोनों को साथ ला दिया। यह हानी एविगेल एडम के साथ शुरु होती है। एडम का उनके बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद वह काफी दुखी रहने लगी थी, वह किसी और रिश्ते में जाना भी नहीं चाहती थी लेकिन कहते है ना कि जब हम प्यार की तलाश करना बंद कर देते है तो वह खुद हमारे पास आ जाता है।
1692606097 snapinsta.app 357694400 18372049765061028 7117176531624248990 n 1080
एडम के साथ भी ऐसा ही हुआ दरअसल, एडम बताती है कि एक दिन मैं सुबह घर के बाहर चाय पी रही थी तभी मेरी नजर एक अखबार पर पड़ी। मैंने उसे उठाया तो मैनेजर ने कहा- इसे कल फेंक दिया जाएगा. मैंने अखबार में लेख पढ़ना शुरू किया और उनमें से एक लेख टॉम स्‍जाकी के बारे में था। उसने हाल ही में इजराइल में अपनी रीसाइक्लिंग कंपनी शुरू की थी। लेकिन लेख से ज्यादा टॉम की फोटो देख मैं एक दम मोहित हो गई थी। मुझे एक स्पार्क हमारे बीच महसूस हुआ, मानो हम एक दूसरे के लिए ही बने हों।

सोशल मीडिया पर ढूंढा अखबार वाला प्यार
1692605246 love story
एडम ने टॉम की केवल फोटो को देख कर दिल दे दिया, एडम ना ही टॉम की फैमली के बारे में कुछ जानती थी और ना ही टॉम के बारे में कुछ पता था। लेकिन उन्होंने अखबार में टॉम की फोटो देखकर साथ रहने का सपना सजा लिया था। जिसके बाद एडम ने फेसबुक पर स्‍जाकी को तलाशना शुरू किया। एक दिन वह मिल गया, जिसके बाद एविगेल ने बिना देरी किए टॉम को कॉफी के लिए पूछ लिया। जिसपर टॉम भी राजी हो गया। 
आगे एडम बताती हैं कि मुझे पहली ही डेट पर मेरी कहानी का दि एंड होते हुए दिखने लगा था, क्योंकि मुझे हमारे बीच कोई स्पार्क नजर नहीं आया था। इसलिए जब टॉम ने दूसरी डेट के लिए मुझसे पूछा तो मैंने मना कर दिया था। हालांकि, बाद में हम फ‍िर मिले. टॉम एक कांफ्रेंस के लिए मुझे हॉलैंड ले गया। हमने अमेरिका में कई जगह घूमी और 2 साल बाद हम शादी के लिए तैयार हो गए।
मेरे सपनों की शहजादी एविगेल एडम 
1692606025 snapinsta
टॉम स्‍जाकी बताते हैं कि एविगेल एडम मेरे सपनों की शहजादी जैसी थी। जैसी लड़की मुझे चाहिए थी. एडम बिल्कुल वैसी थी। मैं कोई ऐसी लड़की चाहता था जो मजबूत, स्वतंत्र और थोड़ा जमीन से जुड़ी हुई हो। एविगेल में वह सब खूबियां थी।  मुझे खुशी है कि एडम ने मुझे ढूंढा। आज हम साथ हैं और हमारे चार बच्चे भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।