सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों की अजब-गजब प्रेम कहानी के चर्चे सुनने के लिए मिलते हैं। उनकी कहानी सुन कर हम उनकी लव स्टोरी को फेसबुक वाला प्यार, पब्जी वाला प्यार, सोशल मीडिया वाला प्यार जैसे नाम भी दें देते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी कहानी के बारे में बताने वाले है जिस जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे और शायद सोचेंगे भी कि क्या सच में अब ऐसे भी कोई कहानी शुरु हो सकती है क्योंकि यह प्रेम कहानी अखबार से शुरू होती है। जानिए क्या है न्यूज़पेपर वाली लव स्टोरी, जिसके चर्चें लोगों की जुबान पर हैं।
अखबार में देखा फोटो और दे दिया दिल
यह कहानी एविगेल एडम और टॉम स्जाकी की हैं। दोनों ने अपनी कहानी शेयर की हैं। जहां दोनों बताते हैं कि कैसे अखबार में छपी खबर ने दोनों को साथ ला दिया। यह हानी एविगेल एडम के साथ शुरु होती है। एडम का उनके बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद वह काफी दुखी रहने लगी थी, वह किसी और रिश्ते में जाना भी नहीं चाहती थी लेकिन कहते है ना कि जब हम प्यार की तलाश करना बंद कर देते है तो वह खुद हमारे पास आ जाता है।
एडम के साथ भी ऐसा ही हुआ दरअसल, एडम बताती है कि एक दिन मैं सुबह घर के बाहर चाय पी रही थी तभी मेरी नजर एक अखबार पर पड़ी। मैंने उसे उठाया तो मैनेजर ने कहा- इसे कल फेंक दिया जाएगा. मैंने अखबार में लेख पढ़ना शुरू किया और उनमें से एक लेख टॉम स्जाकी के बारे में था। उसने हाल ही में इजराइल में अपनी रीसाइक्लिंग कंपनी शुरू की थी। लेकिन लेख से ज्यादा टॉम की फोटो देख मैं एक दम मोहित हो गई थी। मुझे एक स्पार्क हमारे बीच महसूस हुआ, मानो हम एक दूसरे के लिए ही बने हों।
सोशल मीडिया पर ढूंढा अखबार वाला प्यार
एडम ने टॉम की केवल फोटो को देख कर दिल दे दिया, एडम ना ही टॉम की फैमली के बारे में कुछ जानती थी और ना ही टॉम के बारे में कुछ पता था। लेकिन उन्होंने अखबार में टॉम की फोटो देखकर साथ रहने का सपना सजा लिया था। जिसके बाद एडम ने फेसबुक पर स्जाकी को तलाशना शुरू किया। एक दिन वह मिल गया, जिसके बाद एविगेल ने बिना देरी किए टॉम को कॉफी के लिए पूछ लिया। जिसपर टॉम भी राजी हो गया।
आगे एडम बताती हैं कि मुझे पहली ही डेट पर मेरी कहानी का दि एंड होते हुए दिखने लगा था, क्योंकि मुझे हमारे बीच कोई स्पार्क नजर नहीं आया था। इसलिए जब टॉम ने दूसरी डेट के लिए मुझसे पूछा तो मैंने मना कर दिया था। हालांकि, बाद में हम फिर मिले. टॉम एक कांफ्रेंस के लिए मुझे हॉलैंड ले गया। हमने अमेरिका में कई जगह घूमी और 2 साल बाद हम शादी के लिए तैयार हो गए।
मेरे सपनों की शहजादी एविगेल एडम
टॉम स्जाकी बताते हैं कि एविगेल एडम मेरे सपनों की शहजादी जैसी थी। जैसी लड़की मुझे चाहिए थी. एडम बिल्कुल वैसी थी। मैं कोई ऐसी लड़की चाहता था जो मजबूत, स्वतंत्र और थोड़ा जमीन से जुड़ी हुई हो। एविगेल में वह सब खूबियां थी। मुझे खुशी है कि एडम ने मुझे ढूंढा। आज हम साथ हैं और हमारे चार बच्चे भी हैं।