गजब का जुगाड़ : टूटी कार को ईंट और सीमेंट से किया प्लास्टर, वीडियो Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गजब का जुगाड़ : टूटी कार को ईंट और सीमेंट से किया प्लास्टर, वीडियो Viral

एक शख्स ईंट और सीमेंट की मदद से कार की चिनाई करता हुआ नजर आया, इस वीडियो को

दुनिया भर में जुगाड़ु लोगों की कमी नहीं हैं। कभी किसी चीज से कुछ बना देते है तो कभी किसी चीज से कुछ बना देते है। सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई वीडियो मिल जाएगी। जिसमें आपको कई जुगाड़ु लोगों की जुगाड़ी चीजों से रूबरू होंगे। अपना देश जहां हर जगह पर आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ु लोग मिल जाते है। इनको देखकर सच में आखों पर विश्वास नहीं होता है। ज्यादातर वीडियो ऐसे होते हैं जिनको देखने के बाद लोग अपना सिर पकड़ लेते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

जिसमें एक शख्स ईंट और सीमेंट की मदद से कार की चिनाई करता हुआ नजर आया, इस वीडियो को देककर लोग अपने आखों पर भरोषा नहीं कर पा रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस सोच में पड़ गए हैं कि ऐसे भी लोग अपने कार को बना और ठीक कर सकते है। इस वीडियो को देखकर अच्छे-अच्छे  इंजीनियर भी सोच में पड़े हुए है। वीडियो को देखकर पता लगाया जा सकता है कि, कैसे एक मैकेनिक के पास टूटी हुई कार मरम्मत के लिए लाई जाती है।  इस बीच शख्स किसी राजमिस्त्री की तरह ईंट और सीमेंट लेकर कार की मरम्मत में लग जाता है। 
1676550621 taigun 1st anniversary edition 01
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार के पिछले हिस्से में प्लास्टर किया जा रहा है वीडियो को देखने पर आपके लगेगा कि, आखिर ये कर क्या रहा है, लेकिन अगले ही पल आप भी कारीगर की कारीगरी के फैन हो जाएंगे। इस वीडियो के आगे में देखा जा सकता है कि, कैसे वो आदमी काम पूरा होने के बाद कार पर ठीक पहले जैसा कलर भी कर देता है। वीडियो को देखने के बाद आप ये पता नहीं कर सकते है कि कार की रिपेरिंग सीमेंट और से हुई है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक २५ हजार सर ज्यादा लोग देख चुके है। लोग इस वीडियो पर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।