गजब: 'क्या चोर बनेगा रे तू' घर में घुसा चोरी करने, शराब पिया और सो गया, फिर नींद खुली थाने में.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गजब: ‘क्या चोर बनेगा रे तू’ घर में घुसा चोरी करने, शराब पिया और सो गया, फिर नींद खुली थाने में..

हां हम दावे के साथ कह सकते है कि इस तरह की खबर आपने काफी कम ही सुनी

चोरी की खबर आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन आज की खबर में हम आपको एक ऐसी चोरी की कहनी सुनाने वाले है, जिसे जानने के बाद आपको काफी हैरानी होगी। हां हम दावे के साथ कह सकते है कि इस तरह की खबर आपने काफी कम ही सुनी होगी। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक चोर को चोरी करना उस समय भरी पड़ गया जब वो शराब पीके जहां चोरी करने जाता है, वही सो जाता है। 
1694345235 untitled project 2023 09 10t165705.573
जानकरी के अनुसार घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था, क्योंकि घर की मालकिन की मौत हो जाने की वजह से घर वाले अंतिम संस्कार के लिए के लिए कहीं गए हुए थे। इस बात की जानकारी लगते ही चोरो ने प्लान के तहत घर पर हमला बोल दिया, लेकिन उनको क्या पता था कि उनके साथ कुछ और ही होने वाला है। 
1694345244 thief 6065769fa0e59
बताया गया कि तीन चोर थे जिसमे से एक का नाम दीपक है, जिसने उस समय इतनी शराब पी रखी थी कि उसको कुछ भी होश नहीं था। जबकि उसके दोस्त सोनू और सुनील वहां से चोर करने के बाद भाग गए। दीपक ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह  उस घर में ही सो गया। जिसके बाद आगले दिन जब घरवाले घर पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। 
1694345383 untitled project 2023 09 10t165934.000
जानकारी के अनुसार चोर एक टीचर था जिसकी कुछ दिनों पहले नौकरी चली गई थी और इस वजह से उनको पैसे की दिक्कत थी। जिस वजह से उसको चोरी करनी पड़ी। साथ ही बताया गया जिनके घर में चोरी हुई थी, वो एक प्राइवेट काम करते है, जब वो अपने घर पर पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस को सबसे पहली जानकरी दी। अब ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हो सकता है कि इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी ये बोल दे ‘क्या चोर बनेगा रे तू’। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।