रोजाना करें भीगे चनों का सेवन,हार्ट अटैक से लेकर होगा स्किन से जुड़ी समस्याओं में लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोजाना करें भीगे चनों का सेवन,हार्ट अटैक से लेकर होगा स्किन से जुड़ी समस्याओं में लाभ

अगर बात भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स की करी जाए तो देशी चना इस मामले में महंगे ड्राय फ्रूट्स

अगर बात भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स की करी जाए तो देशी चना इस मामले में महंगे ड्राय फ्रूट्स जैसे बादाम,काजू,पिस्ता आदि से ज्यादा लाभदायक होता है। भीगे हुए चनें में प्रोटीन,फाइबर,मिनरल और विटामिन्स खूब सारी मात्रा में होते हैं। जो बहुत सी बीमारियों से हमारा बचाव कर हमें हेल्दी रहने में हमारी मदद करता है। वैसे तो हर एक व्यक्ति के लिए चने का सेवन फायदेमंद होता है,लेकिन खासकर पुरुषों को चने का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे मसल्स स्ट्रांग होती है।
1565253355 chne

खाने का सही तरीका

एक मुट्ठी चने लेकर पहले इनको साफ कर लें। इन्हें साफ करने के बाद इन्हें किसी बर्तन में डालकर साफ पानी में भिगों दें। रात भर के लिए चनों को इसी तरह पानी में भीगे रहने दें। सुबह पानी से चने निकालकर अच्छे से चबा-चबाकर इन्हें खाएं। 
1565253425 chana

1.कब्ज से छुटकारा

1565247051 digestion tips in hindi
भीगे हुए चनों में खूब सारा फाइबर होता है। जो पेट साफ करने के साथ-साथ डाइजेशन भी बेहतर करता है। 

2.शुगर कंट्रोल

1563091569 diabetes1
रोज भीगे हुए चने का सेवन करने से मेटाबॉलिस्ज्म तेज होता है। जिससे आपका शुगर नियत्रित रहता है।

4.शक्तिवर्धक

1565253583 strong muscle
भीगे हुए चने खाना एनर्जी का एक बेहद सोर्स है। इसको खाने से कमजोरी व थकान दूर होती है।

5.त्वचा बनाए चमकदार

1565253663 kin face
भीगे हुए चने खाने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग होती है।

6.हार्ट की परेशानियों से छुटकारा

1565253717 heart attack
चना कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है। साथ ही इससे हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।