300 साल पुराने भूत से इस महिला ने की थी शादी, फिर तोड़ दी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

300 साल पुराने भूत से इस महिला ने की थी शादी, फिर तोड़ दी शादी

अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि भूत और हीरोइन को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। अगर

अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि भूत और हीरोइन को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। अगर ऐसा ही कुछ असली जिंदगी में हो जाए तो आप इसे क्या कहेंगे। दरअसल एक ऐसी ही महिला है जिसने 300 साल पुराने भूत से शादी कर ली। आज हम आपको यही कहानी बताने जा रहे हैं। 45 साल की Amanda Teague उस समय सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने 300 साल पुराने एक भूत से शादी रचा ली थी। 

शादी कर ली थी भूत से

एक Haitian समंदरी लुटेरे से Amanda Teague से शादी की थी। इस महिला ने भूत को अपना सोलमेट भी बताया था। महिला ने इस भूत का नाम जैक बताया था। जैक समंदरी लुटेरा था जो 18वीं सदी का रहने वाला था। महिला ने कहा कि बिचौलिए द्वारा वह जैक के भूत से मिली थी। यह बात 2914 की है। 
1558957681 dtypg1lu0aazoa7

फिर फीलिंग डवलप होने लगी थी

Teague ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि जब वह जैक के साथ समय बिता रही थी तब धीरे-धीरे जैक के लिए उनके दिल में फीलिंग डवलप होने लग गई थी। इसके अलावा महिला के पांच बच्चे भी हैं। 
1558957771 3 101602

बहुत कोशिश की इग्नोर की

Teague ने कहा कि उन्होंने पहले बहुत इग्नोर करने की कोशिश की थी। पहले कई बार भूतों से Teague ने कम्यूनिकेट किया हुआ है। लेकिन जैक के लिए उनकी फीलिंग एकदम अलग थी। उसके बाद जैक और Teague में शारीरिक संबंध भी धीरे-धीरे बनने लगे। Teague ने कहा कि इस रिश्ते को Spectrophilia  के नाम से भी जाना जाता है।
1558957868 3 27 636806425317716544
 Teague ने कहा कि आयरलैंड में ऐसा कहा जाता है कि जिस भी शख्स के साथ आपको फिजिकल रिलेशन अच्छा होता है तो आप उससे शादी कर सकते हैं। उसके बाद जैक और Teague ने शादी करने का फैसला लिया।
 

दोनों ने की थी बोट पर शादी

जैक के साथ Teague ने एक प्राइवेट बोट पर शादी रचाई थी। Teague की शादी में उनके परिवार के ही लोग आए थे। महिला ने कहा कि जैक स्पेरो की तरह उनका होने वाला पति लगता है। जैक स्पेरो का किरदार फिल्म The Pirate Of Caribbean में अभिनेता Johnny Depp ने निभाया था। 
1558957502 dyyfn9fwkaapj6c
महिला ने शादी में रिंग पहनाने के लिए भूत की तरफ से एक मिडियेटर को बुलाया था। दोनों की शादी हो गई थी। हालांकि दोनों कुछ समय बाद ही अलग हो गए थे। 

अचानक से टूट गई दोनों की शादी 

अचानक से Teague ने दिसंबर 2018 में अपनी शादी के ओवर होने का ऐलान कर दिया था। इसका मतलब यह था कि वह और जैक नाम का भूत अलग हो गए हैं। महिला ने कहा कि शादी का अंत हो गया है। 
1558957901 duy10f8ucaaeowb

मारने की कोशिश की मुझे

Teague ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जैक के भूत ने उन्हें मारने की कोशिश की थी। शादी केबाद उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। इसी वजह से यह दोनों लग हो गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।