लखनऊ नवाबो का शहर कहते हैं तमीज़-तहज़ीब अगर सीखनी हो तो जाइये ज़रा लखनऊ वालो से सीख कर आइये। लेकिन अब नवाबों के शहर में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों और लखनऊ वासियों को अब स्वाद का नया अड्डा मिलने जा रहा है. इस नए अड्डे का लुक तो गजब है ही, यहां पर आपको पूरे देश के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल जाएगा.
इस रेस्टोरेंट में बेहद कम कीमत पर भोजन तो मिलेगा ही, यहां अवध का शास्त्रीय संगीत और लोकगीत भी सुनने के लिए मिलेगा. यह सब कुछ आपको चारबाग रेलवे स्टेशन पर इस महीने के अंत तक शुरू होने जा रहे ट्रेन फूड रेस्टोरेंट में मिलेगा.
इस रेस्टोरेंट को बनाने का काम अंतिम चरण में है. खास बात यह है कि यह रेस्टोरेंट एक ट्रेन का कोच है, जिसमें आप बैठ कर खाना खाने का लुत्फ उठा सकेंगे. इस रेस्टोरेंट के संचालक नरेंद्र ने बताया कि रेलवे की ओर से टेंडर उनकी कंपनी को दिया गया है. तैयारियां जोरों पर हैं और इस रेस्टोरेंट में 50 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. जबकि बाहर भी 30 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. जब यह रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो जाएगा, तब बेहद खूबसूरत लगेगा. क्योंकि शहर में अभी तक ट्रेन फूड रेस्टोरेंट नहीं है. यह एक एसी रेस्टोरेंट होगा.
सभी राज्यों का स्वाद मिलेगा
नरेंद्र बताते हैं कि इस रेस्टोरेंट में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, मुगलई, साउथ इंडियन और चाइनीज के साथ ही सभी राज्यों का खाना मिलेगा. इसके अलावा यहां पर जंक फूड भी मिलेगा.
40 लाख की लागत से बनाया जा रहा
इस रेस्टोरेंट को 40 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है. इसमें कई सेल्फी प्वाइंट भी होंगे. इसे चारबाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनाया जा रहा है. ग्राहक इसमें सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर जाएंगे. लोग ट्रेन के कोच फूड रेस्टोरेंट में बैठकर खिड़कियों से चारबाग रेलवे स्टेशन का भी दीदार कर सकेंगे जो कि एक ऐतिहासिक इमारत है.