तहज़ीब के साथ-साथ अब पहली बार...ट्रेन के डिब्बे में भी मिलेगा रेस्टोरेंट, पूरे भारत का स्वाद चखायेगा अब लखनऊ शहर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तहज़ीब के साथ-साथ अब पहली बार…ट्रेन के डिब्बे में भी मिलेगा रेस्टोरेंट, पूरे भारत का स्वाद चखायेगा अब लखनऊ शहर!

लखनऊ में इस महीने के अंत तक खुलने जा रहा यह ट्रैन रेस्टोरेंट जिसके अंदर आपको पूरे भारत

लखनऊ नवाबो का शहर कहते हैं तमीज़-तहज़ीब अगर सीखनी हो तो जाइये ज़रा लखनऊ वालो से सीख कर आइये। लेकिन अब नवाबों के शहर में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों और लखनऊ वासियों को अब स्वाद का नया अड्डा मिलने जा रहा है. इस नए अड्डे का लुक तो गजब है ही, यहां पर आपको पूरे देश के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल जाएगा. 
1688624724 g0aa gppglaps0fdzcbfa4hbcetgcmnzirwgmfses4
इस रेस्टोरेंट में बेहद कम कीमत पर भोजन तो मिलेगा ही, यहां अवध का शास्त्रीय संगीत और लोकगीत भी सुनने के लिए मिलेगा. यह सब कुछ आपको चारबाग रेलवे स्टेशन पर इस महीने के अंत तक शुरू होने जा रहे ट्रेन फूड रेस्टोरेंट में मिलेगा.
इस रेस्टोरेंट को बनाने का काम अंतिम चरण में है. खास बात यह है कि यह रेस्टोरेंट एक ट्रेन का कोच है, जिसमें आप बैठ कर खाना खाने का लुत्फ उठा सकेंगे. इस रेस्टोरेंट के संचालक नरेंद्र ने बताया कि रेलवे की ओर से टेंडर उनकी कंपनी को दिया गया है. तैयारियां जोरों पर हैं और इस रेस्टोरेंट में 50 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. जबकि बाहर भी 30 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. जब यह रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो जाएगा, तब बेहद खूबसूरत लगेगा. क्योंकि शहर में अभी तक ट्रेन फूड रेस्टोरेंट नहीं है. यह एक एसी रेस्टोरेंट होगा.
सभी राज्यों का स्वाद मिलेगा
1688624779 5cbc5ded512c0c3e8b6c782d 1555848685957
नरेंद्र बताते हैं कि इस रेस्टोरेंट में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, मुगलई, साउथ इंडियन और चाइनीज के साथ ही सभी राज्यों का खाना मिलेगा. इसके अलावा यहां पर जंक फूड भी मिलेगा.
40 लाख की लागत से बनाया जा रहा
इस रेस्टोरेंट को 40 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है. इसमें कई सेल्फी प्वाइंट भी होंगे. इसे चारबाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनाया जा रहा है. ग्राहक इसमें सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर जाएंगे. लोग ट्रेन के कोच फूड रेस्टोरेंट में बैठकर खिड़कियों से चारबाग रेलवे स्टेशन का भी दीदार कर सकेंगे जो कि एक ऐतिहासिक इमारत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।